शुभारंभ अवसर पर नगर आयंुक्त विशाल मिश्रा स्वरोजगार के लिए कर चुके प्रेरित
हल्द्वानी। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान की ओर से संस्थान परिसर में महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए दस दिवसीय धूप, अगरबत्ती, मोमबत्ती और हर्बल रंग बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद महिलाएं घर में ही उत्पाद बनाकर स्वरोजगार शुरू कर सकेंगी। शुभारम्भ अवसर पर नगर आयुक्त आइएएस विशाल मिश्रा ने भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।
बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के निदेशक प्रदीप सिंह यर्सो ने बताया कि बीती सात मार्च से 10 दिवसीय धूप, अगरबत्ती, मोमबत्ती और हर्बल रंग बनाने का प्रशिक्षण संस्थान परिसर में दिया जा रहा है। इसमें नगर निगम हल्द्वानी के एनयूएलएम समूहों से जुड़ी महिलाएं प्रशिक्षण ले रही हैं। बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर आयुक्त आइएएस विशाल मिश्रा, आरसेटी के राज्य निदेशक गिरीश चन्द्र पाण्डे, सीएमएम हल्द्वानी आईपी पंत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया और प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया।
संस्थान के निदेशक प्रदीप सिंह यर्सो ने बताया कि नगर आयुक्त ने महिलाओं की ओर से तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी लगाने को भी कहा गया है जिससे कि महिलाओं की आय भी हो सकेगी। वहीं आरसेटी के राज्य निदेशक गिरीश चंद्र पाण्डे ने भी संस्थान की जानकारी देकर मार्गदर्शन किया। निदेशक यर्सो ने बताया कि समापान अवसर पर प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
इस मौके पर मास्टर ट्रेनर भावना जोशी, संकाय सदस्य नरेन्द्र सिंह पिलख्वाल, ममता कनवाल अधिकारी, प्रकाश पुरी गोस्वामी आदि मौजूद थे।