कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ने डोर टू डोर दस्तक देकर मांगे वोट
हल्द्वानी। जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, प्रत्याशियों का चुनाव प्रसार तेज होता जा रहा है। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने शुक्रवार को कुल्यालपुरा वार्ड नंबर 7 से 11 तक डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया। इसके बाद संकल्प बैंकेट हॉल में खिचड़ी कार्यक्रम ने प्रतिभाग किया। दोपहर को नैनीताल रोड स्थित रेस्टोरेंट में अधिवक्ताओं के साथ मुलाकात की। वहीं वार्ड 38 में जन मिलन कार्यक्रम कर जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद ब्लॉक चौराहे से गुरुकुल स्कूल कमलुवागांजा तक जनसंपर्क अभियान कर लोगों से वोट की अपील की।
इस दौरान सभाओं में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने कहा कि मु यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का रोड शो पूरी तरह से फ्लाप रहा। कहा कि भाजपा ने भीड़ जुटाने के लिए बाहरी लोगों को लाया, लेकिन उनकी योजना विफल रही। भाजपा हल्द्वानी में खिचड़ी पकाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन वह खुद ही अपनी खिचड़ी में उलझ गई। उन्होंने आरोप लगाया कि इस रोड शो में हल्द्वानी के अपराधों के लिए कुख्यात आईटीआई गैंग के सदस्य मौजूद थे जो शहर में डर का माहौल पैदा कर रहे हैं। इस गैंग गतिविधियों के कारण शहर की महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा खतरे में है। इधर, अधिवक्ताओं से मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने कहा कि स्व. इंदिरा हृदयेश के बाद अधिवक्ताओं के लिए कोई कार्य नहीं किया। जो कार्य कांग्रेस ने किए थे, आज वैसे के वैसे है। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी की जनता मुझे चुनाव लड़ा रही है। यहां के लोगों ने मेरे संघर्ष के दिन देखे है।

विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि मेरी माता स्व. इंदिरा हृदयेश ने हल्द्वानी में कई विकास के कार्य किये। भाजपा मेयर प्रत्याशी सनातन की बात कर रहे है, हमारे वेदों में कही नहीं लिखा है कि जाति और धर्म की राजनीति करो। जनता को परिवर्तन लाना होगा और धरातल पर कार्य करने वाले व्यक्ति को लाना होगा। उसके लिए कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी को जिताना होगा। इस दौरान महानगर अध्यक्ष गोविन्द बिष्ट, राम सिंह बसेड़ा, परमजीत सिंह कोहली, कुंदन बिष्ट, किशोर जोशी, योगेंद्र पाठक, भगवती पलड़िया, कमला सनवाल, आदित्य कुमार, आरपी पांडे, कैलाश शाह, जगमोहन बगड़वाल, दीपक शाह, महेश सुयाल, मनोज बिष्ट, रोहन कपकोटी, कोमल जायसवाल, देवेंद्र मेर, जिज्ञासु भट्ट, शुभम जोशी, तुषार बिष्ट सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
