रुद्रपुर। सोशल मीडिया एप्लीकेशन इंस्टाग्राम चलाते-चलाते एक युवक विधवा महिला के प्यार में ऐसा पड़ा कि उसने पत्नी, बच्चे और घरबार ही छोड़ दिया। इतना ही नहीं युवक ने उस महिला से शादी भी कर ली और उसके साथ ही रहने लगा और घर में खर्च देना भी बंद कर दिया। युवक की परेशान पत्नी ने रुद्रपुर पुलिस से उसे न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
यह भी पढें : राजा दशरथ का किरदार निभाने नैनीताल जिले के ये विधायक फिर तैयार
शादीशुदा तीन बच्चों के पिता को इंस्टाग्राम के माध्यम से एक महिला से प्यार हो गया और उसके बाद शुरू हुआ पत्नी प्रताडऩा का खेल। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बगवाड़ा निवासी महिला ने बताया कि 17 जून 2009 को उसकी शादी ग्राम बगबाड़ा के साथ हुई थी। शादी के बाद उसके तीन बच्चे हैं। आरोप था कि वर्षों बीत जाने के बाद अचानक इंस्टाग्राम चलाने के दौरान पति को बिलासपुर की रहने वाली एक विधवा महिला से प्यार हो गया।
यह भी पढें : हल्द्वानी: शादियों में 12 बजे बाद नहीं मिलेगा खाना, 10 बजे तक ही बजेगा बैंड
इसकी जानकारी होने पर जब उसने पति को समझाने की कोशिश की तो पति ने शारीरिक-मानसिक प्रताडऩा शुरू कर घर-परिवार ही छोड़ दिया। इसके बाद उस महिला से ही शादी कर ली है और अब उसके साथ रह रहा है। जिस महिला के साथ उसने शादी की है उसके पहले पति की दस महीने पहले मृत्यु हो चुकी है। महिला का आरोप है कि पति ने परिवार को कोई आर्थिक सहायता नहीं दी और वह खुद मेहनत-मजदूरी कर अपने बच्चों, बुजुर्ग सास, ससुर का भरण-पोषण कर रही है। पुलिस ने पति और प्रेमिका के विरुद्घ मामला दर्ज कर लिया है।