IMG 20240814 185449 आतंकवादियों से मुठभेड़ में देहरादून के कैप्टन दीपक सिंह शहीद

आतंकवादियों से मुठभेड़ में देहरादून के कैप्टन दीपक सिंह शहीद

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश देहरादून नैनीताल

देहरादून। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी में उत्तराखंड के एक और जवान ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। शहीद होने से पहले उन्होंने कई आतंकवादियों को घेरा। मुठभेड़ में चार आतंकवादियों के मारे जाने की भी खबर है। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाये के लिए सुरक्षाकर्मियों का पहाड़ों-घाटियों और कई अलग-अलग स्थानों पर सर्च अभियान जारी है। बुधवार को डोडा के अस्सार इलाके में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। आतंकियों के साथ मुठभेड़ में देहरादून निवासी 25 वर्षीय कैप्टन दीपक सिंह शहीद हो गए।

 

कैप्टन दीपक का परिवार दून के रेसकोर्स में रहता है। कैप्टन दीपक को 13 जून 2020 को सेना में कमीशन हुआ था। गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर दून लाया जाएगा। कैप्टन दीपक के सर्वोच्च बलिदान पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा,डोडा, जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैन्य भूमि उत्तराखण्ड के वीर सपूत कैप्टन दीपक सिंह को कोटिश: नमन। मां भारती की सेवा में आपका ये बलिदान सदैव युवाओं में राष्ट्रभक्ति का संचार करता रहेगा।

 

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *