डीएसबी परिसर में एकदिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर आयोजित
नैनीताल। सतधन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक डा. सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि व्यापार शुरू करना आसान है लेकिन व्यापार को चलाने के लिए व्यवसायिक दृष्टिकोण का होना भी आवश्यक है। कहा कि सफल उद्यमी बनने के लिए मार्केटिंग के तौर तरीके आने जरूरी हैं। ब्रांडिंग और पैकेजिंग की जानकारी भी व्यवसाय को सफलता की राह पर ले जाती है।
डा. शर्मा ने यह बात कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी सभागार में सतधन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और जिला उद्योग केंद्र हल्द्वानी के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर के दौरान कही। उन्होंने मार्केटिंग से संबंधित सभी जानकारियां प्रतिभागियों को दी।
निदेशक सतधन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड डा. ऋतिक दुबे ने स्वरोजगार के महत्व पर प्रकाश डाला और प्रतिभागियों को उद्यमिता के बारे में विस्तार से बताया । इस दौरान उन्होंने जोखिम लेने की प्रवृत्ति, उद्यमी के गुण, व्यापार की पहचान, उपलब्धि, उत्प्रेरण इत्यादि के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंनेे भारत सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुविवि के प्रोग्राम कोआर्डिनेटर डा. महेश आर्या ने आयोजन की सराहना करते हुए प्रतिभागियों को धैर्य के साथ सफल स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान 60 से अधिक प्रतिभागी मौजूद रहे।