विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ ही पंजीयन यूडीआईडी कार्ड भी बनाये बनेंगे
हल्द्वानी। दिव्यांगजनों के लिए भारत सरकार की एडिप योजना के अन्तर्गत उपकरण परीक्षण, मापन शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसके अन्तर्गत चिन्हित लाभार्थियों को वृहद शिविरों के माध्यम से सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगे। दिव्यांगजनों के शिविर के लिए 18 अगस्त लक्ष्मी बैंकेट हॉल ब्लाक आफिस हल्द्वानी एवं 19 अगस्त रामलीला मैदान हल्द्वानी हेतु सहायक समाज कल्याण अधिकारी हल्द्वानी को नोडल अधिकारी नामित किया है।
मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी ने बताया कि दिव्यांगजनों के लिए भारत सरकार की एडिप योजना के अन्तर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा एलिम्कों कानुपर के विशेषज्ञों द्वारा दिव्यांगजन को आवश्यकता सहायक उपकरण हेतु परीक्षण शिविर में चिन्हांकन किये जाने हेतु 18 अगस्त लक्ष्मी वैंकेट हॉल नियर ब्लाक आफिस हल्द्वानी एवं 19 अगस्त रामलीला मैदान हल्द्वानी में प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक किया जायेगा। इन शिविरों में दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, बैसाखी, कान की मशीन, नजर के चश्मे, वॉकिंग स्टिक,ट्राईपोड, फोल्डिंग वॉकर,व्हील चियर्स कमोड सहित, फुट केयर किट,चेयरध्स्टूल कमोड सहित, लम्बोसैक्रल बैल्ट, सरवाइकल कॉलर, स्पाइनल स्पोट आदि का परीक्षण कर चिन्हांकन किया जायेगा। इसके बाद एल्मिको द्वारा तिथि देने के पश्चात लाभार्थियों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जायेगे।
डा0 तिवारी ने बताया कि इन दिव्यांगजनों के शिविरों के लिए स्वास्थ विभाग द्वारा दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण,यूडीआईडी आवेदन पत्रों का निस्तारण, समाज कल्याण विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ ही पंजीयन यूडीआईडी कार्ड बनाये जायेंगे, निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाता सूची मे दिव्यांगजनो का चिन्हिकरण तथा राजस्व विभाग द्वारा जाति, आय,आधार एवं आयुष्मान कार्ड आदि बनाये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि शिविर में आवेदकों को आधार कार्ड, मतदाता कार्ड की छायाप्रति के व चार पासपोर्ट साइज फोटो के साथ ही मोबाइल नम्बर प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। डा0 तिवारी ने बताया कि इन शिविरों की अधिक जानकारी के लिए जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र बेस अस्पताल हल्द्वानी दूरभाष नम्बर 05946-250220 एवं 8439391331 से सम्पर्क कर सकते हैं।