हल्द्वानी। राज्य के 53 हजार दुग्ध उत्पादकों को दिवाली से पहले दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन और साइलेज योजना की बकाया राशि दी जाएगी। इसके लिए शासन से डेयरी विकास विभाग को 25 करोड़ रुपये का बजट प्राप्त हो गया है। दिवाली से पूर्व इन योजनाओं की बकाया राशि दुग्ध उत्पादकों के खातों में पहुंच जाएगी।
राज्य के दुग्ध उत्पादकों को मिलने वाली दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन और साइलेज योजना की धनराशि करीब तीन माह से अटकी हुई थी। काफी समय से भुगतान नहीं होने पर दुग्ध उत्पादकों के सामने आर्थिक समस्या खड़ी हो गई। ऐसे में दिवाली नजदीक होने से उत्पादकों की ज्यादा चिंता भी बढ़ गई थी। इसको देखते हुए डेयरी विकास विभाग ने शासन से बजट की मांग की। इस पर शासन से विभाग को 25 करोड़ रुपये का बजट प्राप्त हो गया है। इसमें दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना के 10 करोड़ और साइलेज योजना के 15 करोड़ रुपये शामिल हैं। विभाग का दावा है कि 25 अक्टूबर तक राज्य के सभी दुग्ध उत्पादकों के खाते में धनराशि पहुंच जाएगी।
डेयरी विकास विभाग के निदेशक संजय कुमार ने बताया कि राज्य के 53 हजार दुग्ध उत्पादकों को दिए जाने वाले दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन और साइलेज योजना का भुगतान जल्द किया जाएगा।