बालिका को सम्मानित करतीं मंत्री रेखा आर्या

मंत्री रेखा के हाथों अभिभावकों सहित जीजीआईसी की 30 बालिकाएं सम्मानित

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल

20 लाभार्थी महिलाओं को महालक्ष्मी किट और 1200 बालिकाओं को सेनेटरी किट निशुल्क वितरित
हल्द्वानी। अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर के अवसर पर जनपद प्रभारी, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य, नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने राजकीय बालिका इन्टर कालेज में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम में 30 मेधावी बालिकाओं के साथ ही बालिकाओं के अभिभावकों को भी मंत्री आर्या द्वारा सम्मानित किया गया तथा महालक्ष्मी योजना के तहत 20 लाभार्थी महिलाओं को शिशु के जन्म के उपरान्त महालक्ष्मी किट के साथ ही 1200 बालिकाओं को सेनेटरी किट निशुल्क वितरण किया गया।
बालिकाओं को सम्बोधित करते हुये प्रभारी मंत्री आर्या ने कहा कि समाज एवं राष्ट्र निर्माण में महिलाओं का सदैव उल्लेखनीय योगदान रहा है। बेटियां हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत दिखाते हुए देश व प्रदेश का नाम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बेटी हर किसी के नसीब मंें नहीं होती है जो घर ईश्वर को सबसे ज्यादा पसंद होता है बेटी वहीं होती है। उन्होंने कहा बालिका दिवस का मुख्य उददेश्य बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने बालिकाओं से कहा कि जीवन में खुद पर निर्भर रहना सीखें। इसलिए आत्मनिर्भता के गुण बालपन में ही सीखाये जांए, जिससे बच्चे आगे चलकर आत्मनिर्भर हो सकें। उन्होंने कहा कि नन्दा गौरी देवी कन्या धन योजना के माध्यम से सरकार प्रदेश की गरीब कन्याओं के उज्जवल भविष्य के लिए आर्थिक सहायता दे रही है। इस का लाभ राज्य में सभी गरीब या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार की कन्याओं को दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आज महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री ने लोकसभा व विधानसभा में 30 प्रतिशत का आरक्षण लागू कर दिया है। निश्चित ही आने वाले समय में हमारी भागीदारी यहां पर बढ़ेगी और हम एक सशक्त भारत के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। साथ ही कहा कि आज हमारी बेटियां हर एक क्षेत्र में आगे बढ़ रही है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, रंजन बर्गली, नवीन भट्ट, रविन्द्र बाली, भूवन भटट, चन्दन बिष्ट, नवल किशोर, संजय पाण्डे, दिनेश सागर, वीरेन्द्र जायसवाल, डीपीओ मुकुल चैधरी, प्रधानाचार्य सुधा जोशी, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व विद्यालय की बालिकायें उपस्थित थी।

 

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *