हल्द्वानी। शहर से लगे बेरीपड़ाव के भवानसिंह नवाड गांव में चल रहे श्रीमदभगवद्कथा सप्ताह यज्ञ में आस्था, सत्संग व ज्ञान का भक्तिमय समागम दिख रहा है। कथा में गांव के अलावा दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। सोमवार को कथावाचक व्यास भुवन चन्द्र तिवारी ने भगवान श्री कृष्ण की बाल व किशोर लीलाओं के प्रसंग सुनाए। व्यास आचार्य भुवन चंद्र तिवारी ने कहा कि भगवान कृष्ण की हर लीला में एक सीख एक नसीहत छुपी हुई है। यदि इन लीलाओं से मिली सीख का पालन किया जाय तो लोक परलोक के कष्टों से मुक्ति संभव है। कथा आयोजक उर्वा दत्त गुणवंत ने बताया कि कथा का समापन चार अप्रैल को पूर्णाहुति और भंडारे के साथ होगा। उन्होंने सभी से प्रतिदिन कथा स्थल पहुंचकर श्रीमदभागवत कथा का रसपान करने को कहा। इस मौके पर व्यास आचार्य भुवन चन्द्र तिवारी के अलावा यजमान उर्वादत्त गुणवंत, नीमा गुणवंत, हरीश चन्द्र गुणवंत, दुर्गा दत्त गुणवंत, बृजमोहन गुणवंत, हरीश चन्द्र तिवारी, सुनील तिवारी, प्रियांशु, रक्षित, एनसी तिवारी सहित अनेक परिजन और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

