dm bansal

कोरोना स्पेशलिस्ट चिकित्सालय के रूप मंे विकसित होगा एसटीएच: बंसल

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश नैनीताल

आवश्यक उपकरणों, चिकित्सकीय स्टाफ व अन्य संसाधनों की उपलब्धता को समिति गठित
हल्द्वानी। कोराना वायरस के संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम और संक्रमित मरीजों के तत्काल उपचार के लिए नैनीताल का जिला प्रशासन बेहद तत्परता से काम कर रहा है। इसके लिए सुशीला तिवारी अस्पताल को जल्द ही कोरोना स्पेशलिस्ट चिकित्सालय के रूप में विकसित कर लिया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी सविन बंसल ने सुशीला तिवारी चिकित्सालय को कोरोना वायरस स्पेशलिस्ट चिकित्सालय विकसित किये जाने के लिए आवश्यक उपकरणों, चिकित्सकीय स्टाफ व अन्य संसाधनों की व्यवस्थित उपलब्धता तथा प्रबंधन के लिए प्राचार्य डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय, मुख्य चिकित्साधिकारी व मुख्य चिकित्साधीक्षक बेस की समिति गठित की है।
जिलाधिकारी बंसल ने गठित समिति से शीघ्र-अतिशीघ्र सुशीला तिवारी चिकित्सालय को कोरोना स्पेशलिस्ट चिकित्सालय संचालित करने के लिए चिकित्सालय मंे कक्षों, वार्ड, आईसीयू केे चिह्नीकरण के साथ ही संक्रमित व्यक्त्यिों को भर्ती किये जाने के लिए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता आदि की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही समिति को चिकित्सालय मे वैन्टीलेटर, ओटी तथा अन्य उपकरण तैयार करने के भी निर्देश दिये। उन्होने कोरोना वायरस स्पेशलिस्ट चिकित्सालय स्थापित होने की स्थिति में चिकित्सालय को चिकित्सकों, चिकित्सकीय स्टाॅफ, सहवर्ती स्टाफ की आवश्यकता पदवार संख्या की सूची भी देने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि मात्र प्रसूति विभाग का संचालन सुशीला तिवारी चिकित्सालय मे किया जायेगा, इस हेतु भी सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित किये जांए यदि उपकरण आदि की आवश्यकता हो तो अवगत करायें। उन्होने कहा कि बेस चिकित्सालय मंे बेस चिकित्सालय के अतिरिक्त डा. सुशीला तिवारी चिकित्सालय भी संचालित होगा। इस हेतु गठित समिति सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करेंगे, इस हेतु कक्षों, संसाधनों आदि की चैकलिस्ट तैयार करें साथ ही बेस चिकित्सालय व सुशीला तिवारी चिकित्सालय संयुक्त रूप से संचालित किये जाने हेतु चिकित्सकीय दृष्टिकोण से आवश्यक संसाधनों का परीक्षण करते हुए मय संचालन प्रक्रिया तथा कार्ययोजना छह अपै्रल तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश गठित समिति को दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *