पुस्तक का विमोचन करते अतिथि

औषधीय पौधों की खेती से ही किसानों की आय में होगा इजाफा: प्रो. तिवारी

अल्मोड़ा उत्तराखण्ड ताजा खबर

केंद्रीय मंत्रियों ने किया मेडिसिनल तराई फ्लोरा आफ उत्तराखंड तथा क्रूड ड्रग प्लांटस आफ उत्तराखंड पुस्तकों का विमोचन
रानीखेत। क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान रानीखेत के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण केंद्रीय राज्यमंत्री आयुष पेसो नाइक और केंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री अजय टम्टा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर डीएसबी परिसर नैनीताल मेें तैनात बाॅटनी के प्रोफेसर ललित तिवारी, जगदीश आर्या, गिरीश चंद्र जोशी की पुस्तक मेडिसिनल तराई फ्लोरा आफ उत्तराखंड तथा क्रूड ड्रग प्लांटस आफ उत्तराखंड ( दीपाशेखर आर्या, गिरीश चंद्र जोशी व प्रो. ललित तिवारी) की पुस्तकों का विमेाचन भी किया गया। कार्यक्रम के तकनीकी सत्र में प्रो. ललित तिवारी ने जैव विविधता व औषधीय पौधों पर चर्चा करते हुए कहा कि औषधीय पौधों की खेती ही किसानों की आय बढ़ाने में कारगर है। कहा कि औषधीय पौधों का अनियोजित दोहन सतत विकास में बाधक बन रहा है।

प्रो. तिवारी को सम्मानित करते अतिथि
प्रो. तिवारी को सम्मानित करते अतिथि

इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी औषधीय पौधों के संरक्षण पर जोर दिया। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक करन माहरा, महानिदेशक केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद प्रो.केएस धीमान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड नई दिल्ली शोमिता विश्वास, प्रो. आरसी सुंदररियाल, डा. विजय भटट, डा. ओमप्रकाश, जीसी जोशी, डा. दीपक, नवीन पांडे,ममता भारती, नीलम धर्मशक्तू, नेहा चोपड़ा, संतोष कुमार आदि मौजूद थे। इस दौरान प्रो. तिवारी, प्रो. सुदरियाल तथा डा. भटट को शाॅल ओढ़ाकर व स्मृति चिहृन देकर सम्मानित किया गया।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *