बैठक लेते सीडीओ आरसी तिवारी

मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के तहत प्रत्येक गाँव में लगाए जाएंगे 75 पौधे: तिवारी

उत्तराखण्ड ताजा खबर बागेश्वर
खबर शेयर करें

सीडीओ ने तैयारी को लेकर ली बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
बागेश्वर। जनपद में मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम आगामी 09 अगस्त से प्रारम्भ होगा। तैयारियों की बैठक लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने कहा कि मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम में वसुधा वंदन, शिलाफलकम (स्मारक) समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में जनपद के हर गॉव में वसुधा वंदन कार्यक्रम के तहत पौधा रोपण किया जायेगा, जिस हेतु वन व उद्यान विभाग पर्याप्त पौधों की व्यवस्था करेंगे। कार्यक्रम के तहत प्रत्येक गॉव में 75 पौधे लगाकर धरती का श्रृंगार किया जायेगा व अमृत वाटिका की स्थापना की जायेगी।

मुख्य विकास अधिकारी ने शिलाफलकम (स्मारक) कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य उन सभी वीरों के प्रति हार्दिक भाव व्यक्त करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। उन्होंने बताया अभियान के तहत 09 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रत्येक ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर के किनारे अथवा अन्य जलधारा, पंचायत कार्यालय, स्कूल व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बलिदानियों के नाम पर स्मारक पट्टिका स्थापित की जायेगी, साथ ही दिया लेकर शपथ ली जायेगी, शपथ के दौरान सैल्फी अभियान भी चलेगा, व स्वयं सेवकों द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत से विकास खण्ड और विकास खण्ड से नई दिल्ली कर्तव्य पथ तक मिट्टी यात्रा निकाली जायेगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन में वन, उद्यान, शिक्षा, संस्कृति, युवा कल्याण, पंचायतराज, सैनिक कल्याण, ग्राम्य विकास की महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिए सभी अधिकारी अपने ग्राम व ब्लॉक स्तरीय कर्मचारी व अधिकारियों को सक्रीय करते हुए कार्यक्रम में सहभागी बनायें।

बैठक में जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 डीपी जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सोन, जिला उद्यान अधिकारी आर के सिंह, मुख्य पशु ििचक्त्साधिकारी डॉ0 कमल पंत, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता जल संस्थान सीएस देवड़ी, सिंचाई केके जोशी, जगत सिंह, सहायक निदेशक दुग्ध अनुराग मिश्रा आदि अधिकारी मौजूद थे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *