बीआरटी/सीआरटी टीम ने होम क्वारंटाइन कराकर नियम भी बताए
भीमताल। कोरोना से बचाव व जागरूकता को जिलेभर में गठित सीआरटी व बीआरटी टीमें काफी तत्परता से काम कर रही हैं। वे बाहर से आए लोगों को होम क्वारंटाइन करने के साथ ही ग्रामीणों को भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता व सजगकता का सुझाव दे रही हैं। साथ ही लाकडाउन के नियमों का पालन व सोशल डिस्टेंसिंग की भी अपील की जा रही है
बुधवार को भी भीमताल की टीम ने सीडीपीओ कमला कोरंगा और ईओ डा. संदीप के नेतृत्व में जून स्टेट, महरागांव, वार्ड नम्बर आठ और भूमियाधार में बाहर से आए लोगों का सत्यापन किया। साथ ही उन्हें होम क्वारंटाइन (एकांतवास) कर नियमों के पालन की हिदायत भी दी। कहा कि कोरोना से बचने की कोई दवा नहीं है। लिहाजा नियमों का पालन करें, सजग और जागरूक रहें। इस दौरान टीम के तमाम सदस्य भी मौजूद रहे।
