IMG 20240718 WA0343 scaled उत्तराखंड राज्य स्तरीय पेयजल अनुश्रवण परिषद उपाध्यक्ष दिनेश आर्य ने किया शीतलाहाट और शीशमहल पम्प हाउस का निरीक्षण

उत्तराखंड राज्य स्तरीय पेयजल अनुश्रवण परिषद उपाध्यक्ष दिनेश आर्य ने किया शीतलाहाट और शीशमहल पम्प हाउस का निरीक्षण

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून नैनीताल न्यूज डायरी
खबर शेयर करें

हल्द्वानी

उत्तराखंड राज्य स्तरीय पेयजल अनुश्रवण परिषद उपाध्यक्ष दिनेश आर्य ने जल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों के साथ शीतलाहाट पम्प हाउस व शीशमहल पम्प हाउस का निरीक्षण किया।

 

 

3.5 MLD के शीतला हाट पम्प हाउस को जल निगम द्वारा पुर्ननिर्माण कर 7 MLD का बनाया जाना है। जिसका कार्य‌ अगस्त-सितंबर में शुरू हो जाएगा साथ ही शीशमहल पम्प हाउस 15 MLD के प्लांट जिससे लालडांट व कुसुमखेड़ा क्षेत्र को पानी सप्लाई किया जाता है।

 

 

शीशमहल के कुल चार फिल्टर प्लांट में से जो दो सबसे पुराने हैं 5.75 MLD व 6.25 MLD जिसको ध्वस्त कर 12.50 MLD का नया फिल्टर प्लांट बनाया जाना है इसके अतिरिक्त रेलवे लाइन के पार के०एम०वी०एन० की भूमि पर एक नया 26 MLD की क्षमता का फिल्टर प्लांट बनाया जाएगा। अधिकारीयों ने उपाध्यक्ष को बताया की इससे ट्यूबवेलों पर निर्भरता कम कर गोला के पानी को अधिकतम प्रयोग किया जा सकता हैं ।

पेयजल उपाध्यक्ष दिनेश आर्य ने बताया की शीतलाहाट पम्प हाउस के पुर्ननिर्माण होने से काठगोदाम से शीशमहल तक पेयजल की समस्याओं का व दोनों पम्प हाउस के पुर्ननिर्माण से हल्द्वानी नगर के पेयजल की समस्याओं का निस्तारण हो जाएगा।

 

साथ ही उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को पेयजल की समस्याओं को शीघ्र निस्तारण करने व शीतलाहाट पम्प हाउस का कार्य अगस्त में शुरू कर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

 

इस दौरान अधिशासी अभियन्ता (जल निगम) A.K. कटारिया , अधिशासी अभियन्ता (जल संस्थान) रवि शंकर लोशाली , सहायक अभियन्ता नीरज तिवारी मौजूद थे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *