usn dm meeting उधमसिंहनगर: सीएम पोर्टल में पुलिस विभाग की सबसे अधिक शिकायतें

उधमसिंहनगर: सीएम पोर्टल में पुलिस विभाग की सबसे अधिक शिकायतें

उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने अधिकारियों को दी हिदायत
कुमाऊं जनसन्देश डेस्क
रुद्रपुर। लोगों की समस्याओं का समय पर निस्तारण हो सके इसके लिए सीएम पोर्टल बनाया गया है। सीएम पोर्टल में जिले की प्राप्त शिकायतों की उधमसिंहनगर के जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने जब समीक्षा की तो पाया कि सबसे अधिक पुलिस विभाग से जुउ़ी समस्याएं अभी तक लम्बित हैं। विद्युत विभाग के कामकाज से भी लोग संतुष्ट नहीं हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे शिकायतकर्ताओं से दूरभाष में वार्ता कर उनकी समस्याओं का तत्परता से समाधान करें।

जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने कलक्टेªट सभागार में सीएम हेल्पलाइन पोर्टल की समीक्षा करते हुए अधिकारियों सेे कहा कि सीएम हेल्पलाईन पोर्टल को अधिकारी नियमित रूप से देखें व प्राप्त शिकायतों को समय से निस्तारित करें ताकि वह लेवल टू पर न जायें। उन्होने कहा कि शिकायत के निस्तारण के बाद अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता से दूरभाष पर वार्ता भी करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बिल्कुल बर्दाशत नही की जायेगी।

Hosting sale

जिले में 2391 शिकायतें लम्बित हैं लम्बित
रुद्रपुर। प्रभारी अधिकारी कलक्टेªट डा. अमृता शर्मा ने बताया कि पुलिस विभाग की 631, विद्युत विभाग की 309, पेयजल निगम की 161, नगर पालिका की 154, बन्दोबस्त चकबन्दी विभाग की 128, राजस्व विभाग की 127, भू-अभिलेख की 109, जल संस्थान की 142, कर्मचारी राज्य बीमा औषद्यालय की 55, पंचायती राज की 93, पर्यावरण बोर्ड की 87, नगर निगम की 102, श्रम विभाग की 177, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति की 58, सिचाई विभाग की 58 सहित कुल 2391 शिकायतें लम्बित है। जिस पर जिलाधिकारी ने पेयजल, नगर निगम, पुलिस, विद्युत, राजस्व, पर्यावरण, श्रम विभाग, कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय, पंचायती राज खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, सिंचाई आदि विभागीय अधिकारियों को लम्बित शिकायतों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने नगर निकाय को निर्देश दिये कि जन समस्याओं के दृष्टिगत दूरभाष नम्बर जारी करें जिससे लोग अपनी समस्या सरलता से रख सकें। उन्होने पेजयल व जल संस्थान को निर्देशित करते हुए कहा कि पेयजल की क्षतिग्रस्त लाईनों को तत्काल प्रभाव से ठीक करायें इसकी शिकायत पोर्टल पर न जाये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, पीडी अजय कुमार, जिला विकास अधिकारी एसएम डोबाल, एएसपी मनोज कत्याल, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, गौरव पाण्डे, उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत एससी त्रिपाठी, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, जिला शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र कुमार मिश्रा, अधिशासी अभियंता सिचाई पीसी पाण्डे, पेयजल ज्योति, शिवम द्विवेदी, जल संस्थान तरूण शर्मा, विद्युत विजय सकारिया, जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्या, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी डा. एके वर्मा सहित वर्चुअल माध्यम से नगर आयक्त काशीपुर, सभी उपजिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय एवं तहसीलदार जुड़े थे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *