ओखलकांडा से लौटते समय हैड़ाखान के पास खाई में गिरी कार
हल्द्वानी। कार हादसे में युवा कुमाऊंनी लोक गायक पप्पू कार्की समेत तीन युवकों की मोत हो गइ है। हादसा ओखलकांडा से लौटते वक्त हैड़ाखान के पास हुआ है। जहां पर कार अनियंत्रित होकर पलटी खाते हुए नीचे गिर गई और तीनों की मौके पर मौत हो गईं जबकि दो युवक घायल हैं, उनका उपचार किया जा रहा है। पांचों लोग ओखलकांडा ब्लॉक के दूरस्थ गोनियरों गांव में प्रोग्राम देकर लौट रहे थे। युवा लोक गायक की मौत से कुमाऊं समेत पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर छा गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोनियरो गांव में चल रही रामलीला में आठ की रात को युवा महोत्सव मनाया गया था। इसमें प्रस्तुति देने के लिए पिथौरागढ़ जिले के थल में रहने वाले युवा लोक गायक प्रमेन्द्र कार्की उर्फ पप्पू कार्की अपनी टीम के साथ गए थे। सुबह करीब तीन बजे तक युवाओं ने महोत्सव का लुत्फ उठाया। इसके तुरंत बाद पप्पू कार्की अपने साथियों के साथ हल्द्वानी के लिए रवाना हो गए। करीब सात बजे हैड़ाखान के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में पप्पू कार्की के साथ ही गोनियरो में रहने वाले राजेन्द्र गोनिया पुत्र विशन सिंह गोनिया, पुष्कर सिंह गोनिया पुत्र उत्तम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घायल जुगल किशोर पंत पुत्र योगेश पंत निवासी छडायल और अजय आर्य पुत्र स्व भुवन प्रकाश आर्य निवासी चोरगलिया को कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर युवा लोक गायक की अचानक सड़क हादसे में मौत से हर कोई स्तब्ध है।