kumaon jansandesh

ओखलकांडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत टांडा में पानी की भारी किल्लत

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

भीमताल । ओखलकांडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत टांडा के ग्रामीण बीते एक सप्ताह से पानी नहीं आने के कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि लोगों को कई किमी दूर से जलस्रोतों से पानी लाना पड़ रहा है। कई लोग रात में भी पानी ढोने के लिए मजबूर हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता मदन परगांई ने बताया कि एक सप्ताह से पानी नहीं आने से ग्रामीणों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते ग्रामीण पानी के लिए परेशान हैं। परगांई ने कहा कि अगर जल्द पानी की समस्या हल नहीं की गई तो जल्द ग्रामीणों के साथ विभाग के कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

इधर, भीमताल क्षेत्र के ब्लॉक रोड, गोरखपुर चौराहे, बाईपास और मेहरागांव क्षेत्र में भी पानी की समस्या से लोग परेशान हैं। ब्लॉक रोड के प्रदीप पाठक ने बताया कि कुछ लोगों की ओर से जल संस्थान की मुख्य पाइप लाइन में मोटर लगाकर पानी खींचा जा रहा है जिस कारण अन्य लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने जल संस्थान विभाग के अधिकारियों से पानी की मोटर लगाकर पानी भरने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *