शिक्षा मंत्री का कार्यक्रम ऑनलाइन देखते गुनियालेख के जनप्रतिनिधि एवं शिक्षक

राइंका गुनियालेख में भी देखा गया आनलाइन अटल ई जन संवाद कार्यक्रम

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर दिया जोर
गुनियालेख/धारी। बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का आनलाइन अटल ई जन संवाद कार्यक्रम कालेज के शिक्षकों, स्टाफ व जनप्रतिनिधियों नेे भी देखा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गौरीशंकर काण्डपाल ने उपस्थित गणमान्य लोगों तथा ग्राम वासियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने संक्रमण से परिवार, गांव, समाज को बचाने तथा समय-समय पर हाथों को धोने के बारे में भी बताया। भीमताल मेहरागांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता प्रगति जैन ने विद्यालय में दो सौ मास्क निःशुल्क रूप से उपलब्ध कराए, जिन्हें ग्राम पंचायत अधिकारी मुकुल पाण्डे तथा एडीईओ धारी प्रमोद शर्मा के द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया।
इस दौरान प्रधानाचार्य गौरी शंकर काण्डपाल के अलावा शिक्षक डा. गोकुल सिंह मर्तोलिया, अमर सिंह बिष्ट, एएल गंगवार, अनिल कुमार आर्य, नीमा शाह तथा कर्मचारी वर्ग में अशोक भट्ट, लक्ष्मण दत्त बेलवाल तथा हरिश्चंद्र कोटलिया व जनप्रतिनिधि वर्ग से क्षेत्र पंचायत सदस्य के उमेश चंद्र के अतिरिक्त ग्राम प्रधान गुनियालेख मुन्नी देवी तथा बीके आर्य, महेश बेलवाल सहित ग्राम पंचायत राज अधिकारी विकासखंड धारी के मुकुल पांडे तथा सहायक पंचायत विकास अधिकारी प्रमोद शर्मा आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *