भाजपा ने आयोजित किया सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन
हल्द्वानी। भाजपा की ओर से शुक्रवार को एमबीपजी कालेज परिसर में सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें संगठन से जुड़े सोशल मीडिया के पदाधिकारियों को सही और शालीन तरीके से अपनी बात रखने को कहा गया। कहा कि सोशल मीडिया में अनावश्यक बहस और मर्यादित भाषा का ही प्रयोग करना चाहिए।
सम्मेलन के दौरान भाजपा के महामंत्री संगठन अजेय ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से समाज में अच्छे वातारण का निर्माण करने के प्रयास करने चाहिए। शालीन तरीके से मर्यादित भाषा में ही अपनी बात सोशल मंच पर रखनी चाहिए।
जिला प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि सोशल मीडिया से केंद्र, राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार करने के साथ योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाने में मदद की जा सकती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने भी संबोधित किया। इस दौरान भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा, प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक नवीन ठाकुर, गांधार अग्रवाल, सह संयोजक जितेंद्र मेहता, संजय पांडे, अमित चैधरी मौजूद रहे ।