रकसिया नाले में चैनेलाइज का काम करती मशीन

जिले में आपदा से 299 परिवार प्रभावित, 11.76 लाख की सहायता बांटी

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

हल्द्वानी में चार और नैनीताल में 25 परिवार अब भी राहत शिविरों में
हल्द्वानी। आठ अगस्त कीर रात्रि में भारी बारिश ने भारी तबाही मचाई। तबाही के निशान अब भी साफ दिखाई दे रहे हैं। हालांकि जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाने में जुटा हुआ है।
जिला प्रशासन के अनुसार जिले में नौ और 10 अगस्त को 299 परिवारों को 11 लाख 76 हजार की अहेतुक धनराशि बांटी जा चुकी है। तहसील हल्द्वानी के 111 परिवारोें को धनराशि रू॰ 5.55 लाख, तहसील नैनीताल के 74 परिवारों को धनराशि रू॰ 3.70 लाख, तहसील कालाढूंगी के 20 परिवारों को धनराशि रू॰ 1.00 लाख, तहसील लालकुआं के 03 परिवारों को धनराशि रू॰ 0.15 लाख तथा तहसील रामनगर के 91 परिवारों को, धनराशि रू॰ 2.23 लाख की धनराशि का वितरण किया गया। वहीं दो दिनों में कलसिया के उफान से 50 प्रभावितों को राहत किट भी दिए गए। वर्तमान में हल्द्वानी के 4 परिवार एवं नैनीताल के 25 परिवार राहत शिविरों में निवासरत हैं। नगर निगम द्वारा अधिक प्रभावित क्षेत्रों के लिए वार्डवार नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। सिंचाई विभाग द्वारा गौला बैराज से जल संस्थान को पेयजल की आपूर्ति सुचारू कर दी गई है।

नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि लालडांठ क्षेत्र में रसकिया नाले के आसपास मार्ग पर मलवा को हटा दिया गया है तथा जेसीबी रसकिया नाले में उतारी गई नाले को चैनलाईज का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में 1165 श्रमिकों व पर्यावरण मित्रों के द्वारा राहत कार्य को किया जा रहा है।

Hosting sale

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि आपदा से प्रभावित लोगों को राशन के किट के साथ ही आर्थिक सहायता भी मौके पर दी जा रही है। उन्होंने कहा प्रभावित क्षेत्रों के बीमार लोगों को चिकित्सकीय टीम द्वारा मौके पर उपचार किया जा रहा है व कॉउंसलिंग भी की जा रही है।
अधिशासी अभियंता सिंचाई अमित बंसल ने बताया कि सांय 06 बजे गौला बैराज से जल संस्थान को पेयजल आपूर्ति प्रारंभ कर दी गई है। सिंचाई विभाग द्वारा चैनलाइजेशन के साथ ही सुशीला तिवारी अस्पताल के पीछे की नहर में नहर सफाई का कार्य भी प्रगति पर है। जल संस्थान द्वारा प्रभावित क्षेत्रों की पतली गलियों में पिक अप के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति की गई। अधिशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि आपदा के कारण विद्युत लाईनों पर गिरे वृक्षों को हटाकर क्षेत्र में विद्युत की आपूर्ति सुचारू की जा चुकी हैं।
उन्होंने कहा प्रभावित क्षेत्र की पेयजल लाईनों को सुचारू करने हेतु जलसंस्थान द्वारा लाईनों के मरम्मत का कार्य किया जा रहा है जल्द ही जलापूर्ति कर दी जायेगी।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *