देहरादून। आईएएस सविन बंसल देहरादून के डीएम बनने के बाद जनता को बेहतर सुविधाएं दिलाने के प्रयास में जुट गए हैं। कार्यभार संभालने के बाद वे स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लेने के लिए शुक्रवार को निजी वाहन से आम आदमी बनकर जिला अस्पताल पहुंचे और व्यवस्थाओं और सुविधाओं की जानकारी जुटाई। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिये।
पालीवाल ने मंडी एमडी का संभाला कार्यभार
जिलाधिकारी सविन बंसल शुक्रवार की सुबह 09:30 बजे निजी वाहन से जिला चिकित्सालय कोरोनेशन पहुंचकर आम नागरिक की तरह लाइन में लगकर ओपीडी पर्चा बनाया तथा ओपीडी व्यवस्था को परखा। इसी तरह निरीक्षण करते हुए उन्होंने चिकित्सालय में आम जनमानस के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी जुटाई। जैसे ही चिकित्सालय परिवार को जिलाधिकारी के अस्पताल में होने की भनक लगी तो आनन-फानन में सभी सम्बन्धित अधिकारी 10 बजे के करीब चिकित्सालय में पंहुचे।
इस महीने भी कम आएगा बिजली बिल, प्रति यूनिट दर में हुई कटौती
सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने मानक के अनुरूप चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था बनाये रखने तथा स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अस्पताल में आने वाली मरीजों एवं तीमारदारों को किसी भी प्रकार की अुसविधा न हो इस बात को गंभीरता से लेना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय को निर्देश दिए कि चिकित्सालय में दवाई के कांउटर बढ़ाए जाएं एवं ओपीडी में चिकित्सकों के डिस्पले साइनेज इत्यादि व्यवस्थित रूप से रखने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया कि चिकित्सालय में सुविधा बढ़ाई जाए तथा इसके लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करें। उन्होंने चिकित्सालय में स्वच्छ पेयजल तथा शौचालय आदि में सफाई व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए।
किसानों की आय बढ़ाने को राज्य में बनाये जायेंगे 23 हजार से अधिक पॉलीहाउस
जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में उपलब्ध सभी व्यवस्थाओं, सुविधाओं का एक-एक कर निरीक्षण किया तथा वार्डो में भर्ती रोगियों के हॉल-चाल पूछा तथा उपलब्ध चिकित्सा सुविधा के बारे में जानकारी ली। वार्ड में भर्ती मरीजों एवं उनके तीमारदारों से वार्ता करते हुए उनका हॉल चाल जाना। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजय जैन, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक वीएस चौहान, सहायक निदेशक/जिला सूचना अधिकारी बीसी नेगी, पीआरओ कोरोनेशन प्रमोद पंवार आदि उपस्थित रहे।