उद्यमिता विकास कार्यक्रम के समापन पर बांटे प्रमाण पत्र
सितारगंज। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद एवं एसेंचर के सहयोग से बरकी डांडी सितारगंज में चार सप्ताहिक कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मूंज घास घास पर आधारित इस प्रशिक्षण का समापन बीते 11 मई को प्रमाण पत्र वितरण के साथ किया गया। प्रशिक्षण का संचालन निर्मला सोशल रिसर्च एंड डेवलपमेंट सोसायटी द्वारा किया।
इस अवसर पर निर्मला सोशल रिसर्च डेवलपमेंट सोसाइटी के संस्थापक संजीव भटनागर ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए स्वरोजगार के क्षेत्र में सोसाइटी की भूमिका और योगदान पर प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी दी
।ग्राम प्रधान जागीर सिंह द्वारा प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार नवयुवक- नवयुवतियां स्वरोजगार को अपनाकर सफल उद्यम स्थापित कर सकते हैं। कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस दौरान ई डी आई आई के समन्वयक बाल किशन जोशी, निर्मला संस्था से हेमा बिष्ट, दुष्यंत सिंह के सहित सभी सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।