कार्यक्रम का शुभारम्भ करते दान सिंह रावत व अन्य अतिथि

राष्ट्रीय बैंकों की तरह आधुनिक सुविधाएं दे रहा नैनीताल कोआपरेटिव बैंक: नेगी

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को आपरेटिव बैंक की 93वी वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक सम्पन्न
हल्द्वानी। नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को आपरेटिव बैंक अध्यक्ष डा. राजेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को आपरेटिव बैंक वर्तमान में सभी आधुनिक सुविधाएं खाताधारकों को उपलब्ध करा रहा है। लोगों का विश्वास बैंक के प्रति और अधिक बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न स्वरोजगारपरक योजनाओं को धरातल मेें उतारने में ऋण देने के मामले में भी नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक अहम भूमिका निभा रहा है।
रविवार को नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को आपरेटिव बैंक की 93वी वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक रामपुर रोड स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित हुई। इसका शुभारम्भ उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नैफस्कोब मुम्बई दान सिंह रावत, बैंक अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र सिंह नेगी औरं दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने किया। बैंक अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र सिंह नेगी और बैंक सचिव/महाप्रबंधक संदीप कुमार ने मुख्य अतिथि अध्यक्ष राज्य सहकारी बैंक दान सिंह रावत का स्वागत किया। सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने फोन के माध्यम से वार्षिक निकाय की बैठक के सफल आयोजन की बधाई दी।

दान सिंह रावत का स्वागत करते बैंक के अध्यक्ष व अन्य
दान सिंह रावत का स्वागत करते बैंक के अध्यक्ष व अन्य

बैंक की कार्यशील पूँजी बढ़कर 1689.57 करोड़: नेगी
बैंक अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र सिंह नेगी ने अध्यक्षीय सम्बोधन मे कहा नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को आपरेटिव बैंक कृषि ऋण के अतिरिक्त समितियों से सम्बद्ध सदस्यों एवं ग्राहकों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास में हमारा बैंक अहम भूमिका अदा करता रहा है। अन्य राष्ट्रीयकृत बैंक की भाँति यह बैंक भी आधुनिक ग्राहक सुविधाओं से युक्त है। बैंक की कार्यशील पूँजी बढ़कर 1689.57 करोड़ रुपए हो गयी है। कहा कि वर्ष 2022-23 मे बैंक का कुल लाभ 812.25 लाख रहा। बैंक के कुल निक्षेप 1319.76 करोड़ जबकि प्रबंधकीय व्यय कार्यशील पूजी का मात्र 1.95 पतिशत रहा। सकल एनपीए मात्र 5.84 प्रतिशत रहा।
नेगी ने कहा कि वर्तमान में बैंक मैदान एवं सुदूरवर्ती पर्वतीय अंचल में अपनी 37 शाखाओं एवं 53 प्रारम्भिक कृषि ऋण सहकारी समितियों के माध्यम से कृषि, सहायक कृषि कलापों, फ्लोरीकल्चर, विभिन्न शासकीय योजनाओं, कृषि ऋण व अन्य व्यवसाय विविधिकृत ऋण का वितरण कर रहा है।

बैंक द्वरा खरीफ 2022 मे 13255 सदस्यों का आलू फसल का क्लेम 1422.64 लाख प्राप्त हुआ, 51 सहकारी समितियों मंे 68 ग्रामीण बचत केन्द्र संचालित है जिनके माध्यम से वर्ष मंे 105.16 करोड़ निक्षेप एकत्र किया गया। वर्तमान मे बैंक पंडित दिन दयाल योजना के अन्तर्गत कृषकों को 1.00 लाख तक के अल्पकालीन 3.00 लाख मध्यकालीन ऋण एवं महिला समूहों को ऋण मु 5.00 लाख तक का ऋण शून्य ब्याज दर पर उपलब्ध किया जा रहा है। वर्ष 2022-23 मे बैंक का निक्षेप 131975.58 लाख, बैंक का लगा ऋण 50120.37 लाख, बैंक अंश पूंजी 1280.66 लाख, कार्यशील पूंजी 168956.64 लाख, कुल सकल लाभ 812.25 लाख रहा।

बैंक के सचिव महाप्रबंधक संदीप कुमार ने 93वा वार्षिक प्रतिवेदन और वर्ष का लेखा जोखा एवं एजीएम का एजेंडा प्रस्तुत किया। बैंक सचिव/महाप्रबंधक द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए 8 प्रतिशत लाभाश देने की घोषणा की
कार्यक्रम में मंच का संचालन बैंक के विकास अनुभाग के अधिकारी दीपक भट्ट ने किया।

ये लोग रहे मौजूद
दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक संचालक मुकेश शर्मा, राज्य सहकारी बैंक के महाप्रबंधक राम अवध, बैंक उपाध्यक्ष दीपा नयाल, बैंक संचालक सुरेन्द्र बोरा, लीला राम, ममता जोशी, किरन नेगी, उत्तम सिंह जलाल, राजेन्द्र सिंह रावत, पूरन सिंह जलाल, रमेश चंद्र, रवींद्र सिंह रैकुनी, एलडी भगत, जिला सहायक निबंधक उधम सिंह नगर डा बलवंत सिंह मनराल, बैंक उप महाप्रबंधक भावना भट्ट, अनुभाग अधिकारी वीके जोशी, संदीप बोरा, दीपक भट्ट, डीके टम्टा, सरिता रावत, अंजनी उप्रेती, साक्षी आर्य, दीप्ति भट्ट, मोनिका राना, दिनेश जोशी, नीरज अग्रवाल, योगेश लोहनी ,हुक्म सिंह, निरंजन लोहनी, केएस सजवाण, पान देव रुवाली के अलावा जिला स्तरीय समितियों के अध्यक्ष शिव बहादुर सिंह, पंकज सुयाल, चन्दन सिंह नेगी, डॉ केदार पलड़िया, पूर्व दुग्ध संघ अध्यक्ष संजय किरौला आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम में मौजूद लोग
कार्यक्रम में मौजूद लोग
Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *