वीसी के जरिए डीआईसी से लिया गया आनलाइन साक्षात्कार
हल्द्वानी। प्रवासी बेरोजगारों को स्वरोजगार मुहैया कराने के मकसद से संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (एमएसवाई) में 55 आवेदक साक्षात्कार में सफल घोषित किए गए। इन आवेदनों को अब लोन की स्वीकृति के लिए बैंकों को भेजा गया है। बैंक से लोन मिलते ही बेरोजगार स्वयं का व्यवसाय शुरू कर देंगे।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक विपिन कुमार ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी आइएएस नरेन्द्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग केन्द्र परिसर से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आवेदकों के साक्षात्कार लिए गए। सौ आवेदकों में से 57 आवेदकों ने साक्षात्कार में भाग लिया। इनमें 10 प्रवासियों समेत 55 आवेदकों को साक्षात्कार में सफल घोषित किया गया। जबकि अध्ययनरत होने के कारण एक आवेदन निरस्त व एक आवेदन की गतिविधि पीएमईजीपी योजना
की होने के कारण उसे पीएमईजीपी में स्थानांतरित किया गया।
महाप्रबंधक विपिन कुमार ने बताया कि स्वरोजगार शुरू करने के इच्छुक लोग डेयरी, पशुपालन, बुटीक, बेकरी, रेस्टोरेंट, फर्नीचर शाॅप, रेडिमेड गारमेंट आद व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं।
इस मौके प