मडुवा उत्पादन

नैनीताल में 1327 हेक्टेयर क्षेत्र में हो रहा मडुवा उत्पादन

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल

इस वर्ष मानसून अच्छा होने से उत्पादन में बढोत्तरी होने की सम्भावना
नैनीताल। अन्तर्राष्टीय मिलेट्स वर्ष 2023 के उपलक्ष्य में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कुमाऊं मडल विकास निगम सभागार में किया गया।
मुख्य कृषि अधिकारी डा0 विकेश कुमार सिंह यादव ने कार्यशाला में बताया कि जनपद में 1327 हेक्टेयर क्षेत्र में मडुवा, 176 हेक्टेयर मे झंगोरा, 30 हेक्टेयर में रामदाना का उत्पादन किया जा रहा है। जिसमें मडुवा की उत्पादकता 16.65 कुन्तल प्रति हेक्टेयर, झंगोरा 14.49 कुन्तल प्रति हेक्टेयर, रामदाना 11.48 कुन्तल प्रति हेक्टेयर गत वर्ष उत्पादन रहा। उन्होेंने कहा इस वर्ष मानसून अच्छा होने के कारण उत्पादन में बढोत्तरी होने की सम्भावना हैं।
उन्हांेने कहा कि वर्ष मंे सांवा की प्रजाति 2 कुन्तल, मडुवा वीएल 379 प्रजाति का बीज 30 कुन्तल 80 प्रतिशत अनुदान पर कृषकों को वितरित किया गया। उन्हांेने कहा कि सरकार द्वारा 38.46 रुपये प्रति किग्रा की दर से कृषकों से मडुवा क्रय किया जायेगा। इसके लिए कृषक समूह संस्था को प्रोत्साहन के रूप में 1.50 किग्रा की दर से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। उन्होंने कहा कि मडुवा क्रय पैक्स समितियों के माध्यम से किया जायेगा।
उन्होने बताया कि विकास खण्ड बेतालघाट में सिमलखा, बर्धो, ऊंचाकोट, हल्सों, धारकोट, रौलियागांव, चापड, हल्दियानी तथा विकास खण्ड ओखलकांडा में जोसियाड़ा व अमजड क्रय केन्द्र स्थापित किये गये हैं। साथ ही मिलेटस फसलों के मूल्य संवर्द्वन के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र ज्योलीकोट में प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा।
कार्यशाला में कृषि रक्षा अधिकारी संतोषी, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी धीरज सिंह, प्रो0 कंचन नैनवाल, अपर जिला सहकारी अधिकारी सुरेश चन्द्र लोहनी, पन्ना लाल, महेन्द्र सिह, जिला परियोजना प्रबंधक सुरेश मठपाल के साथ ही विकास खण्ड एव न्याय पंचायत स्तरीय अधिकारियों व प्रगतिशील कृषकों, उत्पादक समूह के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *