kj logo

भीमताल विधानसभा में बढ़ गए चार मतदेय स्थल

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल

नैनीताल। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम,1951 की धारा-25 के उपबन्धों के अनुसरण के संबंध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदेय स्थल प्रस्तावों के बाद जनपद में 57-भीमताल विधानसभा में नये मतदेय स्थल-04 तथा 58-नैनीताल (अ0जा0) विधानसभा में नये मतदेय स्थल 01 की संख्या में वृद्धि की गई है।
उन्होंने बताया कि 57-भीमताल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में चार नये मतदेय स्थलों की वृद्वि की गई है। जिसमें मतदेय स्थल संख्या 15-रा0प्रा0वि0 कालागढ़ी, मतदेय स्थल संख्या 79-रा0उ0मा0वि0 पतलिया(दानी), मतदेय स्थल संख्या 91-रा0प्रा0वि0 चैखुटा तथा मतदेय स्थल संख्या 150-रा0प्रा0वि0 पनिया मेहता के साथ ही 58-नैनीताल (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदेय स्थल संख्या 164-रा0प्रा0वि0 गोरियादेव में मतदेय स्थलों की वृद्वि की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *