चंडीगढ़ में बैठक मे मौजूद अनिल डब्बू

चंडीगढ़ में आठ राज्यों के मंडी परिषद और विपणन बोर्ड के अध्यक्षों की बैठक में किसान हितों पर मंथन

उत्तराखण्ड कृषि ताजा खबर देश/विदेश नैनीताल

उत्तराखंड मंडी विपणन बोर्ड अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने भी रखे सुझाव
हल्द्वानी। चंडीगढ़ के पंचकूला में आठ राज्यों के मंडी परिषद एवं विपणन बोर्ड के अध्यक्षों की बैठक हुई जिसमंे सभी राज्यों में सहमति बनी की जरूरत पड़ने पर वह किसानो के हित में एक दूसरे का सहयोग करेंगे। बैठक का उद्घाटन करते हुए हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने इसे ऐतिहासिक बैठक बताते हुए कहा की इससे सभी किसानों को अपनी उपज का लाभकारी मूल्य प्राप्त होगा। हर राज्य अपने अपने उत्पादों का दूसरे राज्यों में विक्रय ठीक प्रकार से कर सकेंगे। सभी राज्यों की मंडियो और उनके गोदामों का उपयोग सभी राज्य मिलकर कर सकेंगे।

उत्तराखंड मंडी बोर्ड के अध्यक्ष डॉ अनिल डब्बू ने कहा की इससे उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र के छोटे किसानों को बहुत फायदा होगा। उनके मोटे अनाज को उचित कीमत पर खरीद कर पूरे देश में विक्रय किया जा सकेगा। उन्होंने सभी राज्यों के प्रतिनिधियों से कहा कि उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में होने वाला अनाज गंभीर बीमारियों में भी लाभकारी है। उन्होंने सभी प्रदेशों के प्रतिनिधियों को अपने यहाँ होने वाली फसलों के गुणकारी चमत्कारों के बारे में अवगत कराया और कहा कि उत्तराखंड के उत्पादों के विपणन में सहयोग करें।

इस अवसर पर गोवा, पंजाब समेत कई राज्यों के अध्यक्षों और अधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव रखे। हरियाणा के अध्यक्ष आदित्य देवीलाल चैटाला ने सभी का धन्यवाद किया और उम्मीद जाहिर की सभी मंडी परिषदों के इस कदम से किसानों में नई क्रांति पैदा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *