हल्द्वानी। कोरोना काल में गांव वापस लौटे प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (एमएसवाई) का पहला साक्षात्कार एक जुलाई को होगा।
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विपिन कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का पहला साक्षात्कार एक जुलाई को विकास भवन भीमताल में आयोजित होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीओ विनीत कुमार करेंगे। बताया कि योजना में 125 लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है और अभी तक सौ आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। पहले साक्षात्कार में 50 युवाओं को बुलाया गया है। सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को देखते हुए 11 बजे से 12 बजे तक 25 और 12 बजे बाद शेष 25 लोगों का साक्षात्कार लिया जाएगा। बताया कि बेरोजगारों ने निर्माण, सेवा, दुकान खोलने आदि के लिए लोन के आवेदन किया है।