हल्द्वानी। कोरोना संक्रमण के नाजुक दौर में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे मेडिकल लैब टैक्निशियन मांगे पूरी न होने से बेहद आहत हैं। उत्तराखंड मेडिकल लैब टेक्निशियन एसोसिएशन से जुड़े टेक्निशियन बुधवार से बांह में काला फीता बांधकर विरोध जताएंगे। वहीं मांग पूरी न होने पर छह जुलाई से अन्न-जल त्याग की भी चेतावनी दी है। इस सम्बंध में संगठन के महामंत्री मनोज कुमार मिश्रा ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव को कड़ा पत्र लिखा है।
यह जानकारी संगठन के जिला प्रवक्ता कुबेर माबड़ी व जिला सचिव प्रदीप सिंह राणा ने दी है। सचिव को भेजे पत्र में पदाधिकारियों का कहना है कि कोरोना के कारण जांच का काम काफी बढ़ चुका है जिसे टेक्निशियन बड़ी जिम्मेदारी से कर रहे हैं, मगर उनकी लंबित मांगों पर गौर नहीं किया जा रहा है। उनका कहना है कोरोना काल में वेतन-भत्ते कटौती किसी भी तरह उचित नहीं है। उन्होेंने वेतन कटौती के आदेश को तत्काल निरस्त करने की मांग की है। इसके अलावा केंद्र सरकार की तरह उन्हें जोखिम भत्ता देने, सेवा नियमावली बनाने के साथ ही दस वर्ष की सेवा पूरी कर चुके कार्मिकों के लिए एमएसीपी लागू करने की मांग की है। कहा है कि यदि मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे।

