आठ दिसम्बर को देहरादून में प्रधानमंत्री मोदी करेंगे सम्मेलन का उदघाटन
हल्द्वानी। उत्तराखंड में औद्योगिक निवेश और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश की राजधानी देहरादून में आठ और नौ दिसम्बर को वैश्विक निवेशक सम्मेलन आयोजित होना है। सरकार और शासन स्तर पर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां चल रही हैं। दो सौ बड़े उद्योग घरानों के नामी उद्योगपति भी सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से देश-विदेश के तीन हजार निवेशकों को निमंत्रण भेजा जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निवेशक सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे।
निवेशक सम्मेलन से धामी सरकार का पर्यटन, आयुष वेलनेस, हेल्थ केयर, रीयल एस्टेट, ऑटो, फार्मा, शिक्षा, कृषि एवं बागवानी, आईटी, अवस्थापना विकास, ऊर्जा क्षेत्र में निवेश पर फोकस है। सम्मेलन के लिए लंदन, बर्मिघम, दुबई, अबुधाबी, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बंगलूरू, अहमदाबाद के अलावा राज्य में रुद्रपुर, हरिद्वार में हुए रोड शो में दो लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर एमओयू हो चुका है। सरकार ने निवेशक सम्मेलन के लिए 2.50 लाख करोड़ निवेश का लक्ष्य रखा है।
आयोजन को लेकर देहरादून के फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफआरआई) में निवेशक सम्मेलन की तैयारियां चल रही हैं। उद्योग विभाग की ओर से सम्मेलन के लिए देश-विदेश के लगभग तीन हजार निवेशकों को निमंत्रण भेजा जा रहा है। बड़े उद्योगपतियों से मुख्यमंत्री कार्यालय से निमंत्रण भेजे जा रहे हैं। कई निवेशक राज्य अतिथि होंगे।