logo 11 लाख लेने के बाद भी प्लाट की रजिस्ट्री के लिए फौजी को टरका रहा था प्रापर्टी डीलर, अब कमिश्नर के आदेश पर मुकदमा दर्ज

11 लाख लेने के बाद भी प्लाट की रजिस्ट्री के लिए फौजी को टरका रहा था प्रापर्टी डीलर, अब कमिश्नर के आदेश पर मुकदमा दर्ज

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल बागेश्वर

हल्द्वानी। जमीन के नाम पर धोखाधड़ी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रापर्टी डीलर सीधे-साधे लोगों को आए दिन धोखाधड़ी का शिकार बनाकर उनके सपनों का घर बनाने की उम्मीदों पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया है। हालांकि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के आदेश के बाद अब आरोपी प्रापर्टी डीलर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हो गया है।

यह भी पढ़ें: कुमाउंनी में बात कर बुजुर्ग महिलाओं की चेन छीन लेता था पूर्व फौजी, अब गया जेल
जानकारी के अनुसार, एक प्रॉपर्टी डीलर ने बागेश्वर में रहने वाले एक फौजी को अपना शिकार बना लिया। उसे आरटीओ रोड पर प्लॉट दिखाया और 11 लाख रुपये ले लिए। फौजी को रजिस्ट्री कराने के नाम पर बार-बार हल्द्वानी बुलाता और बहाने बनाकर टरका देता। वह एक साल से प्रॉपर्टी के लिए हाथ-पैर जोड़ रहे थे। मामले में मंडलायुक्त दीपक रावत के निर्देश पर मुखानी पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: बाइक पर सवार होकर निकले डीएम बंसल, ट्रैफिक व्यवस्था का लिया जायजा

पप्रोली बागेश्वर निवासी हिमांशु पपोला 4 कुमाऊं रेजिमेंट में सैनिक है और श्रीगंगानगर राजस्थान में तैनात हैं। पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि आरटीओ रोड निवासी प्रॉपर्टी डीलर आनंद सिंह डसीला ने उनके साथ 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। फरवरी 2023 में वह छुट्टी पर घर आए तो उनकी मुलाकात महादेव प्रॉपर्टी के डीलर आनंद सिंह डसीला से हुई। आनंद ने उन्हें नैनीताल बैंक आरटीओ रोड स्थित देवभूमि कॉलोनी में प्लॉट दिखाया। बतौर बयाना हिमांशु से ढाई लाख रुपये ले लिए। छह महीने बाद रजिस्ट्री की बात तय हुई। हिमांशु ने आनंद को इस दरम्यान और साढ़े आठ लाख रुपये दे दिए।
आनंद ने कहा वह 12 अगस्त 2023 तक रजिस्ट्री करा देगा। हिमांशु को छुट्टी नहीं मिली तो वह आ नहीं सके। 18 अक्टूबर 2023 को वह छुट्टी आए तो आनंद टालमटोल करने लगा। उसने दो बार रजिस्ट्री के लिए उन्हें बागेश्वर से हल्द्वानी बुलाया, लेकिन रजिस्ट्री नहीं कराई। इस मामले में मंडलायुक्त दीपक रावत के निर्देश पर मुखानी पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *