बैठक लेते मंत्री धनसिंह

डेरी विभाग के खाली पदों पर होगी सीधी, प्रतिनियुक्ति और आउटसोर्स से भर्ती

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

दुग्ध उत्पादों की बिक्री बढ़ाने के लिए प्रदेश में खुलेंगे 30 ग्रोथ सेंटर: रावत
कुमाऊं जनसन्देश डेस्क
हल्द्वानी। दुग्ध विकास, सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. धन सिंह रावत ने डेरी निदेशालय में दुग्ध विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने प्रदेश में दुग्ध उपार्जन-विपणन स्थिति के साथ ही भौतिक व वित्तीय व्यय की जानकारी अधिकारियों से ली। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं में प्राप्त धनराशि का ससमय सदुपयोग करें। उन्होंने प्रदेश के सभी जनपदों में दुग्ध उत्पादकों, काश्तकारों की ओर से तैयार चीज, खोया, बद्री घी आदि उत्पाद बेचने के लिए 30 ग्रोथ सेन्टर खोलने का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सरकार इस वर्ष को रोजगार वर्ष के रूप में मना रही है। मुख्यमंत्री ने सभी विभागों से रिक्त पदों की सूची मांगते हुए भर्तियां कराने के निर्देश दिये हैं। उन्हांेने डेरी विभाग, दुग्ध संघों, पशुआहारशाला रूद्रपुर में स्वीकृत पदो के सापेक्ष जो रिक्त पद हैं उन्हंे सीधी भर्ती, प्रतिनियुक्ति व आउट सोर्स से भरने के लिए 15 दिन में विज्ञापन निकालने के निर्देश दिये।
दुग्ध मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री का लक्ष्य महिलाओं को घास के बोझ से निजात दिलाना है। घास का विकल्प पशुआहार साईलेज है। इसलिए मक्का उत्पादन को बढ़ाने के लिए किसानों को जागरूक कर प्रेरित किया जाय। उन्हांेने बागेश्वर व रुद्रप्रयाग में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए एन.सी.डी.सी योजनान्र्तगत दुधारू पशु लेने के लिए लोगों को प्रेरित करने को कहा। उन्हांेने कहा कि एनसीडीसी योजना के अन्र्तगत दुधारू पशुओं के ऋण का 50 प्रतिशत धनराशि राज्य सरकार अनुदान देगी।
समीक्षा दौरान निदेशक डेरी जीवन सिंह नगन्याल ने बताया कि प्रदेश में 11 दुग्धशालायें हंै। उन्होंने बताया कि दो लाख किलोग्राम प्रतिदिन औसत दैनिक दुग्धोपार्जन है तथा तरल दूध बिक्री 157 लाख लीटर अधिक है। उन्होंने बताया कि दुग्ध उत्पादकों को प्रोसाहन राशि के लिए 12 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई थी जिसे डीबीडी के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में डाल दिया गया है।
बैठक में लालकुआं दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, उपनिदेशक संजय उपाध्याय, सामान्य प्रबन्धक यूसीडीएफ एके नेगी, वित्त अधिकारी कमलेश भण्डारी, पशुआहार प्रबन्धक अजय क्वीरा, सहायक निदेशक बीएस बिष्ट, राम प्रसाद, दुग्ध संघ प्रबन्धक डा. एचएस कुटौला, अभियंता आरएन तिवारी, दुग्ध निरीक्षक विजय प्रकाश आदि मौजूद थे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *