lalit tiwari

कुविवि विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय के निदेशक बने ललित तिवारी

एजुकेशन/कोचिंग नैनीताल न्यूज डायरी रीडर कार्नर लोकल न्यूज़ सिटी न्यूज

वनस्पति विज्ञान विभाग डीएसबी परिसर के वरिष्ठ प्रोफेसर हैं तिवारी
नैनीताल। प्रो. ललित तिवारी को कुमाऊं विश्वविद्यालय के विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय का निदेशक नियुक्त किया गया है। कुलसचिव ने प्रो. तिवारी के निदेशक बनाए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं। प्रो ललित तिवारी वनस्पति विज्ञान विभाग डीएसबी परिसर के वरिष्ठ प्रोफेसर हैं। इससे पहले प्रो. तिवारी शोध एवं प्रसार निदेशक, ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी ओएसडी, कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना, कोऑर्डिनेटर आईपीआर सेल, डेप्युटी कंट्रोलर परीक्षा के साथ सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण, एंटी ड्रग सेल के कोऑर्डिनेटर, जनरल सेक्रेटरी एलुमनी सेल रह चुके हैं।

बता दें कि प्रो तिवारी 2021 में मुख्यमंत्री के हाथो बेस्ट डायरेक्टर पुरुस्कार ,2020 टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड के साथ उत्तराखंड रत्न पुरुस्कार, राष्ट्रीय सेवा योजना में दो बार उत्तराखंड राज्यपाल से सम्मानित किए जा चुके हैं। साथ ही लिन्नियन सोसायटी लंदन, इंडियन बोटेनिकल सोसायटी के फेलो हैं। कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के बहुआयामी जानकारी के लिए विभिन्न एक्सपर्ट को सुनने एवं विषय की अपडेट जानकारी एवम शोध को बड़ावा देने के लिए कुलपति ने यह नया विभाग बनाया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *