हल्द्वानी। नदी में अपने संशाधनों से चैनेलाइजेशन करने वाले भाजपा के लालकुआं से विधायक डा. मोहन बिष्ट भले ही चर्चाओं में हों, मगर प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने बयान जारी कर कहा है कि भाजपा लालकुआं विधायक डा. मोहन बिष्ट ने गौला नदी में स्वयं की पोकलैंड मशीन उतारकर भाजपा सरकार के विफल प्रशासन को आइना दिखाया है। जबकि यह काम प्रशासन को करना था और समय पर इसके लिए बजट जारी किया जाना था।
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता बल्यूटिया ने कहा कि लालकुआं में जलभराव की समस्या के समाधान में विफल प्रशासन के खिलाफ लालकुआं के भाजपा विधायक ने अपने संसाधनों से पोकलैंड मशीन को गौला नदी में उतारकर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा संभाल भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया।
बीते दिनों आपदा प्रबंधन को लेकर सांसद अजय भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विधायक मोहन बिष्ट की प्रशासन से नोकझोंक हुई, बावजूद इसके कोई नतीजा नहीं निकला। स्वयं पोकलैंड को गौला में उतारकर भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार की पोल जनता के सामने रख दी। बल्यूटिया ने कहा कि 2027 में कांग्रेस सत्ता में आकर जनता के हितों की रक्षा करेगी।