सीएम धामी

विकास कार्यो के लिए सीएम धामी ने दी वित्तीय स्वीकृति

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून

भीमताल के चैरलेख-मल्लीदीनी- तल्लीदीनी मोटर मार्ग के सुधारीकरण को 312.54 लाख की स्वीकृति प्रदान
देहरादून/हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने बागेश्वर विधानसभा के विभिन्न 3 निर्माण कार्यों हेतु ₹374.25 लाख, कपकोट विधानसभा के अंतर्गत मोटर मार्ग निर्माण कार्य हेतु ₹113.77 लाख एवं विधानसभा क्षेत्र रायपुर के अंतर्गत विभिन्न 2 निर्माण कार्यों हेतु ₹293.36 लाख की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की है। विधानसभा क्षेत्र घनसाली के विकासखण्ड भिलंगना में बूढाकेदार चानी बासरर मोटर मार्ग के सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य हेतु ₹114 लाख एवं विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग के अंतर्गत विभिन्न 2 निर्माण कार्यों हेतु ₹137.96 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई।
विधानसभा क्षेत्र सितारगंज के अंतर्गत नकुलिया मेन रोड़ से ग्राम चैमेला की ओर मार्ग निर्माण कार्य हेतु ₹67.90 लाख, खटीमा विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न 6 कार्यों हेतु ₹227.85 लाख, विधानसभा सितारगंज के अंतर्गत विभिन्न 2 निर्माण कार्यों की हेतु ₹108.79 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई। विधानसभा क्षेत्र चकराता के मार्ग के नवनिर्माण कार्य हेतु ₹64.00 लाख, विधानसभा क्षेत्र चकराता के मार्ग का नवनिर्माण कार्य हेतु ₹91.39 लाख, विधानसभा क्षेत्र सहसपुर के अंतर्गत विभिन्न 3 निर्माण कार्यों हेतु ₹318.38 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई। विधानसभा क्षेत्र केदारनाथ के अंतर्गत विभिन्न 3 निर्माण कार्यों हेतु ₹216.22 लाख, विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार ग्रामीण के अंतर्गत विभिन्न 5 निर्माण कार्यों हेतु ₹197.34 लाख, विधानसभा क्षेत्र पौड़ी के अंतर्गत मोटर मार्ग का नवनिर्माण कार्य हेतु ₹33.54 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई। विधानसभा क्षेत्र भीमताल के अंतर्गत चैरलेख-मल्लीदीनी- तल्लीदीनी मोटर मार्ग के सुधारीकरण कार्य हेतु ₹312.54 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *