कहा, अग्निवीर योजना ने तोड़े युवाओं के सपने
हल्द्वानी। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के राजनीतिक सलाहकार गुरदीप सप्पल ने कहा कि युवा पहले सेना में जाने का सपना देखते थे लेकिन भाजपा सरकार ने अग्निवीर योजना लागू कर युवाओं के सपने तोड़ दिये हैं। इससे युवा हताश और निराश है। कहा कि कांग्रेस युवाओं के मन की बात सुनकर आगामी चुनाव का घोषणा पत्र जारी करेगी।
यह बात गुरदीप सप्पल ने बुधवार को एक बैंकट हाल में युवा कांग्रेस की ओर से आयोजित जय जवान कार्यक्रम के दौरान कही। इस दौरान युवाओं के मन की बात को सुना गया और सत्ता में आने के बाद उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करने का भरोसा दिलाया गया।
इस दौरान दर्जनों युवाओं ने सवाद कार्यक्रम में अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुऐ अग्निवीर योजना के नुकसान बताए।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि सरकार हवा हवाई बातें कर रही है। जबकि युवा बेरोजगार है और आम जनता महंगाई से त्रस्त है।
पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी ने मोदी सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोला। युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने युवाओं के हक के लिये युवा काग्रेस आर पार की लड़ाई लड़ेगा।
इस मौके पर कम्युनिकेशन वाररूम के हेड वैभव वालिया, राष्ट्रीय सचिव नईम प्रधान, रिशु मेहर, युवा काग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू, मीमांसा आर्या आदि ने सम्बोधित किया।
इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल, महानगर महानगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, पूर्व राज्य मंत्री हरीश पनेरू, जया, प्रीती आर्या, अल्का आर्या, रंजीत राणा, मधु सागुड़ी, सचिन राठौर, निशान्त शाही, आफताब आलम, मोहित चैहान, सुमिन्दर यादव, हिमान्शु कबड़वाल, संजय जोशी, विशाल भोजक, कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बल्युटिया, लाल सिंह पवार, हर्षित जोशी, समेत तमाम लोग मौजूद रहे।