14HLD1 scaled आँचल ने लांच किया छह लीटर दूध का पॉलिपैक

आँचल ने लांच किया छह लीटर दूध का पॉलिपैक

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। आंचल ने अब छह लीटर पॉली पैक में स्टैंडर्ड, फूल क्रीम दूध और शहद बाजार में उतार दिया है। रविवार को रामपुर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में इसकी लांचिंग की गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दर्जा राज्य मंत्री दीपक मेहरा ने कहा कि पशुपालकों को पशुओं को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना चाहिए। पौष्टिक आहार से जहां पशु के स्वास्थ्य में वृद्धि होती है, वहीं दूध के उत्पादन में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाती है। पशु स्वास्थ्य पर ही दुग्ध उत्पादन का पूरा कारोबार कायम है। नैनीताल दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि दुग्ध उत्पादकों के हित में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दुग्ध के दामों में 12 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दुग्ध उत्पादकों को लाभ दिलाने में कीर्तिमान स्थापित किया है। दर्जा मंत्री सुरेश भट्ट ने कहा कि पशु पालकों के हितों को लेकर प्रदेश की धामी सरकार गंभीर है और पशुपालकों को उनके दुग्ध उत्पादों का भरपूर मूल्य मिल रहा है। मंडी परिषद के अध्यक्ष डॉ. अनिल कपूर डब्बू ने कहा कि दूध के 6 लीटर का पॉली पैक बाजार में उतार कर नैनीताल दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ ने एक अच्छी पहल की है जिसके भविष्य में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। इस पेक को बाजार में उतारने से उपभोक्ताओं को भी लाभ मिलेगा। इस अवसर पर दर्जा मंत्री दिनेश आर्य, पूर्व विधायक नवीन दुमका,
भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत, गजराज बिष्ट, निवर्तमान मेयर डॉ. जोगेंद्र रोतेला, प्रमोद बोरा आदि मौजूद रहे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *