उद्यान और कृषि विभाग के अधिकारी भी रहेंगे मौजूद
हल्द्वानी। जिले में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन प्रयास कर रहा है। इसके तहत जिला उद्योग केन्द्र परिसर में 15 सितम्बर को खाद्य प्रसंस्करण पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। उद्यान और कृषि विभाग के अधिकारी भी कार्यशाला मेें उपस्थित रहकर उद्यमियों को खाद्य प्रसंस्करण से जुड़ी जानकारी प्रदान करेंगे।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक सुनील कुमार पंत ने बताया कि सीडीओ डा. संदीप तिवारी के निर्देशन में 15 सितम्बर को प्रातः 11ः30 बजे से जिला उद्योग केन्द्र सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला में एमएसएमई इकाइयों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।