उच्च शिक्षा निदेशक कुमकुम रौतेला ने लांच किया ई- संस्करण
कुमाऊं जनसन्देश डेस्क
हल्द्वानी। अब आप पतलोट डिग्री कालेज की पत्रिका घर बैठे आनलाइन तरीके से आसानी से पढ़ सकेंगे। नन्धौर पत्रिका का ई- संस्करण http://www.gdcpatlot.in/e-magazine का विमोचन शनिवार को उच्च शिक्षा निदेशालय हल्द्वानी में उच्च शिक्षा निदेशक डा.कुमकुम रौतेला ने किया गया। कार्यक्रम में निदेशक डॉ. कुमकुम रौतेला ने कहा कि यह ई- संस्करण जारी होने से महाविद्यालय की पत्रिका लोगों को सुगमता से उपलब्ध हो सकेगी और पतलोट एवं आसपास के क्षेत्र के बारे में लोग जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि आज के ऑनलाइन शिक्षा के युग में ये बच्चों के मनोबल को बढ़ाने एवं उन्हें प्रेरणा देने का एक नवीन प्रयास सिद्ध होगा। संयुक्त निदेशक डॉ. पी. के. पाठक ने प्राचार्य को बधाई देते हुए कहा कि अल्प समय एवं संसाधनों के बावजूद पत्रिका का प्रकाशित होना व ई-संस्करण जारी होना महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय है। प्राचार्य डॉ. एम.सी. पाण्डे ने कहा कि उत्तराखण्ड के किसी कॉलेज द्वारा पत्रिका का ई-संस्करण पहली बार जारी किया गया है, जिसे उत्तराखण्डवासियों के साथ-साथ विश्व के किसी भी कोने में बैठे लोग सुगमता से प्राप्त कर सकेंगे और पढ़ सकेंगे। यह महाविद्यालय की वेबसाइट gdcpatlot.in पर उपलब्ध है। इस अवसर पर उपनिदेशक डॉ.राजीव रतन ,सहायक निदेशक डॉ.एच.एस.नयाल, डॉ.प्रेम प्रकाश, पत्रिका की संपादक डॉ. विमला सिंह, उप संपादक डॉ.आभा त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।