kj logo

ट्रांसपोर्ट नगर में बिना लाइसेंस चल रहे थे 11 बॉयलर, मानकों की हो रही थी अनदेखी

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल

सिटी मजिस्ट्रेट ने अग्रिम आदेशों तक संचालन पर रोक लगाई
हल्द्वानी। प्रशासन को यातायात नगर में पानी से भाप बनाने वाले 11 बाॅयलर बिना अनुमति संचालित हुए मिले। यातायात नगर में बिना लाइसेंस 11 बॉयलर चल रहे थे। बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट ने छापा मारा तो किसी भी व्यापारी के पास बॉयलर का लाइसेंस नहीं था। सिटी मजिस्ट्रेट ने अग्रिम आदेशों तक इनके संचालन पर रोक लगा दी है।
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने सभी बॉयलरों को तत्काल बंद करा दिया। साथ ही डिप्टी डायरेक्टर कारखाना एंड बॉयलर को पत्र भेजा गया है। उनसे बॉयलर का निरीक्षण करने को कहा है। उधर सिटी मजिस्ट्रेट ने नालियों के ऊपर कब्जा करने वालों पर भी कार्रवाई की।
यातायात नगर में बॉयलर का प्रयोग टायर पर रबड़ चढ़ाने के लिए किया जाता है। रबड़ चढ़ाने से पहले भाप की मदद से टायर को गर्म किया जाता है। इसके बाद रबड़ चढ़ाई जाती है। रबड़ चढ़ाने के बाद दोबारा इसे गर्म किया जाता है।
बता दें कि बॉयलर में पानी से भाप बनाई जाती है। भाप का अधिक दबाव होने और चादर पतली लगी होने के कारण बॉयलर के फटने का खतरा बना रहता है। बॉयलर फटने से लोग झुलस सकते हैं। इसके विस्फोट से जनहानि भी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *