-नैनीताल में अधिकारियों की बैठक में निर्देश देते डीएम दीपेन्द्र चौधरी

नैनीताल में वनवे ट्रैफिक सिस्टम लागू, माल रोड में सायं छह से आठ बजे तक नहीं चलेंगे वाहन

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल

नैनीताल। 24 मार्च से नैनीताल की माल रोड में सायं छह से आठ बजे तक यातायात बंद रहेगा। पर्यटन सीजन को देखते हुए जिला प्रशासन ने नैनीताल में वनवे टैफिक सिस्टम लागू कर दिया है, जिससे कि पर्यटक आसानी से चहल कदमी कर सकें। एसएसपी सहित तमाम अधिकारियों की मौजूदगी में हुई बैठक में जिलाधिकारी दीपेंद्र कुमार चौधरी ने यह निर्णय लिया है। चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि 24 मार्च (शनिवार) से वन वे ट्रैफिक व्यवस्था करते हुए अपराह्नï छह बजे से आठ बजे तक माल रोड पर ट्रैफिक पूर्णतया बन्द रहेगा। मन्नू महारानी से हाईकोर्ट गेट नम्बर एक तक पार्किंग पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगी। यहां पर वाहन खड़े करने वाले अधिवक्ता अपने वाहन मेट्रोपोल पार्किंग में खड़े करेंगे। इसी तरह फांसी गधेरे से राजभवन तक भी सड़क में पार्किंग प्रतिबंधित रहेगा। यहां वाहन खड़ा करने वाले अधिवक्ता अपने वाहनों को फांसी गधेरे में पार्क करेंगे। बीडी पांडे से मोहन-को-नैनीताल क्लब मार्ग वनवे रहेगा। दोपहिया वाहन भी ऊपर की ओर प्रवेश नहीं करेंगे व न ही पार्किंग की जायेगी। इसी तरह मल्लतीला बाजारों में वाहन ले जाना व पार्क करना पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। बाजार में व्यापारी अपने वाहनों को अशोक टाकीज पार्किंग स्थल पर पार्क करेंगे। गाड़ी पड़ाव से शंकर स्टोर से ऊपर बाजार को जाने वाली सड़क में माल उतारने वाले वाहन प्रात: 10 बजे से सायं आठ बजे तक नहीं जा पायेंगे। इसलिये व्यापारी बाजार में माल अथवा सामाग्री सायं आठ बजे से प्रात: 10 बजे तक उतरवाना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार पर्यटन सीजन में रुसी बाईपास, सरिताताल के साथ ही नारायण नगर, रानीबाग व कालाढूंगी में वाहन पार्किंग कराये जायेंगे। वहां से पर्यटकों आदि को नैनीताल तक लाने-ले जाने के लिये शटल सेवा लगायी जायेंगी। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खण्डूरी, अपर जिलाधिकारी हरबीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक हरीश चन्द्र सती, क्षेत्राधिकारी विजय थापा, आरटीओ राजीव मेहरा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण सीएस नेगी, एवी कान्डपाल, राष्ट्रीय राजमार्ग पीसी जोशी, अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा, एएसआई रोडवेज इन्द्रा भट्ट आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *