हल्द्वानी। हल्द्वानी के एमबी इंटर कालेज मैदान में 15 जनवरी 2018 से स्पेशल हैंडलूम एक्सपो का आयोजन होने जा रहा है। इसमें हस्तशिल्प और हथकरघा के विभिन्न उत्पाद एक ही स्थान पर मिल सकेंगे। एक्सपो में कई राज्यों के करीब 40 स्टाल लगाए जाएंगे। यह एक्सपो 14 दिन तक चलेगा। उत्तराखंड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद के सलाहकार फतेहबहादुर ने बताया कि हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पादों को बढ़ावा देने और लोगों को एक ही स्थान पर जरूरत के उत्पाद मुहैया कराने के लिए हल्द्वानी के एमबी इंटर कालेज मैदान में 15 जनवरी 2018 से 14 दिवसीय स्पेशल हैंडलूम एक्सपो का आयोजन कराया जा रहा है। इसमें उत्तराखंड के अलावा कश्मीर, जम्मू कश्मीर, दिल्ली, राजस्थान, बिहार, हरियाणा आदि राज्यों के हथकरघा व हस्तशिल्प से जुड़े लोग स्टाल लगाएंगे। प्रदर्शनी स्थल पर करीब 40 स्टाल लगाए जाएंगे। इनमें शॉल, वास्कट, पसमीना, परंपरागत कालीन, बैडशीट, बैड कवर, सोफा कवर, प्रिंटेट चादर आदि उत्पाद उपलब्ध रहेंगे। सलाहकार फतेहबहादुर ने अधिकाधिक लोगोें से प्रदर्शनी में पहुंचकर पसंदीदा उत्पाद खरीदने को कहा है। यह एक्सपो 14 दिन तक चलेगा।
