लैब टैक्नीशियन 16 को सामूहिक अवकाश लेकर जाएंगे देहरादून
हल्द्वानी। सोमवार को सरकारी पैथोलाजी लैब में जांच कार्य प्रभावित रहेंगे। सिर्फ वीआईपी और इमरजेंसी जांचों के अलावा अन्य कोई भी जांच नहीं हो पाएगी। यह ऐलान उत्तराखंड मेडिकल लैब टैक्नीशियन एसोसिएशन ने बेस अस्पताल में आयोजित बैठक के दौरान लिया है। बता दें कि एसोसिएशन कैडर पुनर्गठन व अन्य मांगों को लेकर नौ अप्रैल से काला फीता बांधकर कार्यबहिष्कार कर रहा है। सोमवार 16 अप्रैल को प्रदेशभर के लैब टैक्नीशियनों ने देहरादून में महानिदेशक के घेराव की रणनीति बनाई है ताकि मांगों को लेकर दबाव बनाया जा सके। इस क्रम में सभी एसोसिएशन पदाधिकारी एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर घेराव करने देहरादून जाएंगे। ऐसे में निर्णय लिया गया है कि सिर्फ वीआईपी और इमरजेंसी के अलावा अन्य कोई भी जांच जिलों की लैब में नहीं की जाएंगी। जांच कार्य प्रभावित रहने से दूर दराज से आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। बैठक के दौरान प्रांतीय महासचिव चंद्रशेखर शर्मा, जिलाध्यक्ष नरेश चैहान, जिला सचिव प्रदीप राणा, प्रवक्ता कुबेर मावड़ी, महेश बचखेती, देवेश कार्की, सतीश पाठक, केना तिवारी, गिरीश मौनी आदि मौजूद थे।