suicide

पत्नी फरार, युवक को गुजरा नागवार, जान देकर बोल दिया अलविदा संसार

उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर ताजा खबर

काशीपुर। पत्नी का बिन बताए फरार होने से युवक तनाव में आ गया। वह दुपटटे के सहारे पंखे से लटककर जान देकर संसार को अलविदा कह दिया। जबकि युवक महज 27 साल का था और तीन साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। डेढ़ साल की उनकी एक बेटी भी है। जानकारी के अनुसार मूल रूप से रामपुर निवासी दीपक पुत्र मेवाराम यहां ग्राम खड़कपुर देवीपुरा में किराये पर रहकर पल्लेदारी करता था।

मृतक दीपक
मृतक दीपक

उसकी शादी तीन वर्ष पहले जसपुर के ग्राम महुआडाबरा निवासी सोहन सिंह की पुत्री अंशु से हुई थी। रविवार की तड़के दीपक काम से बाहर गया था। दोपहर को घर वापस आया तो पता चला कि उसकी पत्नी सुबह नौ बजे बिना बताए ही मायके चली गई। दीपक मां से यह कर सोने चला गया कि उसे सोमवार सुबह तीन बजे काम पर जाना है। समय से उसे जगा देना। सोमवार सुबह जब उसकी बहन जगाने के लिए गई तो दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार भईया-भईया की आवाज लगाने के बाद भी कमरे से कोई जबाव नहीं मिला। शक होने पर उसने मां को बुलाया। मां व बहन ने दरवाजे के बीच की झिर्री से टार्च जलाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। दीपक एक चुन्नी के सहारे सीलिंग फैन से लटका हुआ था। सूचना पर मौके पर आईटीआई थाना पुलिस ने दरवाजा की कुंडी तोड़कर अंदर जाकर युवक के शव को फंदे से उतरा। पुलिस ने मतृक के शव कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की एक डेढ़ साल की बेटी है। दीपक तीन भाइयों में बीच का था। बड़े भाई की आठ साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। परिजनों ने बताया कि रविवार की सुबह दीपक की पत्नी बिना बताए किसी के साथ बाइक से चली गई थी। परिजन दीपक की पत्नी के अवैध संबंध होने की आशंका जता रहे हैं।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *