हल्द्वानी। इफको की ओर से महिला सभागार, तहसील कोश्यां कुटौली, गरमपानी में 27 मार्च को मृदा स्वास्थ्य एवं जैव उर्वरक गोष्ठी आयोजित की जाएगी। इफको के विपणन उप महाप्रबंधक बीएस सरोहा व क्षेत्र अधिकारी दीपक आर्या ने बताया कि कार्यक्रम में किसानों को मृदा स्वास्थ्य, जैव उर्वरक व जैविक खेती करने के लाभ गिनाए जाएंगे। बतौर मुख्य अतिथि किसानोंं को कृषि से अधिक आय लेने व विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के लिए संयुक्त कृषि निदेशक कुमाऊं मंडल प्रदीप कुमार सिंह मौजूद रहेंगे। इसके अलावा कृषि विशेषज्ञ, प्रगतिशील किसान विस्तार से जैविक खेती पर चर्चा व लाभ गिनाएंगे। उन्होंने क्षेत्र के अधिकाधिक किसानों से गोष्ठी में पहुंचकर लाभ उठाने का आह्वïान किया है।