स्टोर का उदघाटन करते लोग

आनंदा डेरी ने हल्द्वानी में दी शानदार दस्तक

उत्तराखण्ड नैनीताल स्थानीय

दो कंपनी ओंड कंपनी आपरेटेड स्टोर ( सीओसीओ) खोले
हल्द्वानी। डेयरी और डेयरी उत्पाद बनाने वाली प्रमुख आनंदा कपंनी कुमाऊं के प्रमुख शहर हल्द्वानी में बड़ी दस्तक दे दी है। कंपनी ने शुक्रवार को रामपुर रोड फाॅक्सवैगन शोरूम के विपरीत व सुभाष नगर आवास विकास में दो कंपनी ओंड कंपनी आपरेटेड स्टोर ( सीओसीओ ) खोल दिये हैं। वहीं ग्राहकों के रुझान को देखते हुए कंपनी प्रबंधन बेहद उत्साहित है। कंपनी उत्तर भारत में तेजी से विस्तार के मकसद से इस तरह के स्टोर रही है। अन्य शहरों में भी जल्द स्टोर खोले जाने की योजना है। उदघाटन अवसर पर आनंदा ग्रुप के प्रबंध निदेशक एवं चेयरमैन राधेश्याम दीक्षित ने कहा कि कंपनी हल्द्वानी में प्रवेश कर काफी उत्साहित है। दो नए स्टोर खोलकर ग्राहकों को स्वास्थ्यवर्धक एवं पौष्टिक उत्पादन पहुंचाने के लक्ष्य के करीब पहुंच गए हैं। कहा कि उत्तराखंड आनंदा के लिए बड़ा बाजार है और कंपनी भी यहां के ग्राहकों को गुणवत्तायुक्त उत्पाद ही मुहैया कराएगी।
आनंदा कंपनी एक नजर में
-आनंदा एक निजी स्वामित्व वाली भारतीय डेयरी उत्पादक कंपनी है। इसका मुख्यालय नोएडा में है। उत्तर प्रदेश के पांच हजार गांवों में दो लाख डेयरी किसानों ने आनंदा के इस विस्तृत आपूर्ति नेटवर्क का निर्माण किया है। इस कंपनी की वर्तमान में 12 लाख लीटर दूध प्रतिदिन की क्षमता है। आनंदा का लक्ष्य आधुनिकतम उत्पादन तकनीकों को लाकर ग्राहकों को सेहतमंद और सुरक्षित दूध उत्पाद पहुंचाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *