अल्मोड़ा। अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए 72 करोड़ 72 लाख रुपये की स्वीकृत धनराशि शीघ्र ही जारी हो जाएगी। यह बात राज्यमंत्री, जनपद प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत ने मेडिकल कालेज के निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह के प्रयासों से यह धनराशि स्वीकृत हो पायी। कहा कि पिछली जो 10 करोड़ की धनराशि रूकी हुई थी उसे जारी कर दिया गया है जिसके तहत अब कार्य में तेजी आ रही है। राज्यमंत्री ने दूरभाष पर महाप्रबन्धक राजकीय निर्माण निगम से वार्ता कर उन्हें निर्देश दिये कि मेडिकल कालेज के निर्माण में तेजी लायी जाए; जो भी कार्य अधूरे हैं वह समय से पूरे हो और उसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि समय-समय पर मेडिकल कालेज के निर्माण कार्यों की समीक्षा की जाय ताकि कार्यों में तेजी आ सके। प्रभारी मंत्री ने अभी तक किये जा रहे कार्यों पर संतोष जताते हुए कहा कि कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। इस अवसर पर उन्होंने निर्माणाधीन भवनो का निरीक्षण किया और वहाॅ पर उपस्थित विभागीय कार्मिकों से जानकारी प्राप्त की। प्रभारी मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही निर्माण कार्य पूर्ण हो और यहाॅ पर मेडिकल की कक्षायें शुरू हो सके इसका हमें विशेष ध्यान देना होगा। इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान ने बताया कि शीघ्र ही स्वीकृत धनराशि को अवमुक्त कराने का प्रयास किया जायेगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि अन्र्तराज्यीय बस अडडे के लिए भी धनराशि शीघ्र अवमुक्त करायी जायेगी पूर्व में व्यय की गयी धनराशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र दिया जाना है उसके बाद ही धनराशि अवमुक्त होगी। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में वे प्रयासरत् है। इस अवसर पर सचिव चन्द्र शेखर भटट, जिलाधिकारी इवा आशीष, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. निशा पाण्डे सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।