उद्योग मित्र की बैठक में डीएम ने सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
रुद्रपुर। जनपद में उद्योगों को शांतिपूर्ण माहौल व बढ़ावा देने हेतु हर सम्भव सुविधाएं मुहैया कराई जायेंगी। यह बात जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने गुरूवार को डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में उद्योग मित्र की बैठक लेते हुए कही।
जिलाधिकारी ने कहा कि उद्योगों के विकास तथा संरक्षण हेतु जिला प्रशासन द्वारा हर सम्भव सुविधाएं प्राथमिकता से मुहैया कराई जायंेगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि औद्योगिक आस्थानों से सम्बन्धित कार्यों तथा समस्याओं का व्यक्तिगत रूचि लेते हुए प्राथमिकता से समाधान किया जाये।
उन्होंने उद्यामियों द्वारा इुजीनियरिंग उद्योगों में संविदा श्रमशक्ति नियोजन की अनुमति के अनुरोध पर सहायक श्रमायुक्त को इस हेतु शासन को पत्र भेजने के निर्देश दिये। बैठक में उद्यामियों द्वारा सिडकुल परिसर में दुकानों एवं शोचालयों के आबंटन का अनुरोध किया जिस पर उप जिला अधिकारी ने बताया कि सिडकुल में निर्मित दुकानें संगठित रूप से नहीं बनी है जिससे भूमि का सदउपयोग नहीं हो पा रहा है, दुकानदारों से वार्ता कर दुकानों के स्थान पर सुनियोजित रूप से कॉम्पलेक्स का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है।
उन्होंने ईएसआईसी अस्पताल से सिडकुल पन्तनगर के जोडने के लिए कनैक्टिंग रोड पर तेजी से कार्य कराने के निर्देश क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल को दिये। उन्होंने एल्डिको सिडकुल औद्योगिक पार्क सितारगंज के फेज-2 में विद्युत आपूर्ति हेतु नए सब स्टेशन निर्माण में तेजी लाते हुए उसे ऊर्जीकृत करने के निर्देश दिये इस हेतु उन्होंने अधिशाासी अभियन्ता यू0पी0आर0एन0एन0 को वार्ता करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने उद्यामियों के अनुरोध पर एल्डिको सिडकुल औद्योगिक पार्क सितारगंज में सड़क करे सुदृीकरण एवं चैड़ीकरण करने के निर्देश दिये जिस पर अधिशासी आभियन्ता ने बताया कि सड़क का सुदृीकरण कार्य कर दिया गया है तथा चैड़ीकारण हेतु फोरलेन का प्रस्ताव पी0पी0 मोड पर शासन को प्रषित किया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह सड़क बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए प्रस्ताव की प्रति जिला कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने थर्ड पार्टी ऑडिट के सम्बन्ध में शासन से पत्राचार करने के निर्देश एएलसी व जीएम डीआईसी को दिये। उन्होंने उद्यामियों के अनुरोध पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय रूद्रपुर में खोलने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी को दिये। सिड़कुल काशीपुर में अंतारिक सड़क मार्ग नाली निर्माण व स्ट्रीट लाइट के रख-रखास की मांग पर क्षेत्रीय प्रबंधक सिडकुल काशीपुर ने बताया कि सिडकुल के अंतारिक मार्गों के कार्यों का 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है जिसके भुगतान हेतु शासन को पत्र प्रषित कर दिया गया है शीध्र लो0नि0वि0 को भुगतान कर दिया जायेगा। उद्यामियों द्वारा नवीनीकृत हो चुके मैथेनॉल लाईसेन्स की वैद्यता 05 वर्ष करने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह शासन स्तर का मामला है इसलिए शासन पत्र प्रेषित कर वार्ता भी करें।
बैठक में उपजिला अधिकारी मनीष बिष्ट, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह, एएलसी दीपक कुमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट, केजीसीसीआई से आरके गुप्ता, आरके मिडडा, अशोक बंसल, एसईडब्ल्यूएस के अध्यक्ष श्रीकर सिंहा, सहित अनेक उद्यमि व अधिकारी उपस्थित थे।