डा. विमला का स्वागत, डा. साधना को दी विदाई
ओखलकांडा। राजकीय महाविद्यालय पतलोट में हिंदी की प्राध्यापिका डा. विमला सिंह की तैनाती पर उनका स्वागत किया गया। वहीं डा. साधना त्रिपाठी को विदाई दी गई। इस अवसर पर प्राचार्य डा. डा.एमसी पांडे ने पुष्प गुच्छ व स्मृति चिह्न प्रदान किया। इस अवसर पर डा. संतोष कुमार, डा. सर्वजीत सिंह, डा. आशा त्रिपाठी, डा. सीमा, लीलाधर पपनै, महेश नाथ, हेम कांडपाल, तेज गोस्वामी सहित तमाम लोग मौजूद थे।