निवर्तमान ग्राम प्रधान मदन नौलिया ने सिंचाई विभाग के एई को सौंपा ज्ञापन
भीमताल। ओखलकांडा ब्लाॅक क्षेत्र की पडायल नहर करीब ढाई साल से बंद है। क्षतिग्रस्त होने के बाद भी सिंचाई विभाग ने इसकी सुध नहीं ली है। इससे किसानों की फसल सूखने के कगार पर है। कुकना क्षेत्र के निवर्तमान ग्राम प्रधान मदन नौलिया ने सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपकर नहर को सुचारू करने की मांग की है। नौलिया का कहना है कि जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को पूर्व में अवगत कराने के बाद भी नहर की मरम्मत नहीं कराई गई है। इससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। एई ने शीघ्र नहर की मरम्मत का आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपने वालों में बबलू सिंगवाल, दिलराज सिंह, हयात सिंह, भुवन परिहार, लाल सिंह, सूरज, सोबन सिंह, बद्री सिंह, कृष्ण चंद्र आदि मौजूद थे।